Monday, December 23, 2024
Homeटेकलो जी आ गया एप्पल का सबसे सस्ता iPhone! लुक और...

लो जी आ गया एप्पल का सबसे सस्ता iPhone! लुक और फीचर्स को देखते ही हो जाएगी मोहब्बत

Date:

Related stories

iPhone SE 4 में मिलेगा Custom 5G Modem! Apple यूजर्स को मिली ये बड़ी खुशखबरी

iPhone SE 4: एप्पल आने वाले समय में आईफोन एसई 4 को Custom 5G Modem के साथ पेश करेगा। टेक मार्केट ऐसी चर्चा चल रही है। जानिए कब लॉन्च होगा ये नया आईफोन।

iPhone SE4: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी कही जाने वाली Apple अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। जिस पर यूजर्स खूब प्यार लुटाते हैं और मंहेगे होने के बाद भी बड़े ही विश्वास से हर सीरिज को खरीदते हैं। हालहि में एप्पल की तरफ से iPhone 14 series को पेश किया गया था। इस सीरिज को सभी फोन्स को जमकर खरीदा जा रहा है। इस बीच अब खबर आ रही है कि कंपनी इस साल iphone 15 series को पेश करेगा। इस सीरिज की खासियत ये होगी कि इसमें पहले से ज्यादा अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: आज सस्ते में आपका हो जाएगा ये ONEPLUS 55 INCH 4K FHD SMART TV, क्वालिटी में थिएटर को दे रहा टक्कर

iPhone SE4 फोन कब होगा लॉन्च?

फीचर्स iPhone SE4
प्रोसेसर Apple A16 Bionic
कीमत 33674
डिस्प्ले 6.1 inches (15.49 cm)
रैम 6 GB
सेफ्टी फेस आईडी सपोर्ट
कैमरा 12MP

iPhone SE4 में क्या मिलेगा खास?

आपको बता दें एप्पल की तरफ से  iPhone SE सीरीज में हर साल फोन को पेश किया जाता है। इसी सीरिज का अब ये फोन पेश होने वाला है। जिसको लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं। इस सीरिज के सभी फोन छोटी स्क्रीन वाले होते हैं।iPhone SE 4 में इस बार 6.1 इंच की डिस्पले मिल सकती है। इससे पहले IPhone SE 3 को  4.7 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया गया था। इसके साथ ही इनकी कीमत भी पहले के मुकाबले ज्यादा होने वाली है। इस बीच खबर आ रही है है कि एप्पल बहुत जल्द अपना बहुत ही सस्ता स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। इस फोन को एक बजट फोन बताया जा रहा है। इसका नाम iPhone SE4 होगा। इस फओन का यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

 

 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories