Home टेक iPhone Storage की समस्या से रहे हैं जूझ, ये सिंपल तरीके चुटकियों...

iPhone Storage की समस्या से रहे हैं जूझ, ये सिंपल तरीके चुटकियों में सॉल्व करेंगे दिक्कत!

0
iPhone Storage
iPhone Storage

iPhone Storage: आजकल स्मार्टफोन कंपनियां नई-नई तकनीक के साथ अपने मॉडल ला रही हैं। इन स्मार्टफोन में एआई के साथ कई एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास आईफोन हैं तो आपको कई तरह के शानदार फीचर्स मिल जाते हैं।

मगर हर आईफोन यूजर्स की एक बड़ी समस्या है और वो है आईफोन स्टोरेज (iPhone Storage) की परेशानी। जी हां, अधिकतर आईफोन यूजर्स की फोन स्टोरेज काफी जल्दी भर जाती है। ऐसे में उन्हें दिक्कत होती है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको यहां बताए गई जानकारी को देखना चाहिए।

iPhone Storage के लिए ब्राउजर को साफ करें

आईफोन में आप जो भी ब्राउजर यूज करते हैं, उसे समय-समय पर क्लीन करना चाहिए। इससे फोन की स्टोरेज कम रहती है। साथ ही गैर-जरूरी फाइल्स को हटा दें।

गैर-जरूरी ऐप्स और फाइल रिमूव करें

आईफोन में अक्सर कई ऐप्स ऐसे होते हैं, जिनका आप उपयोग नहीं करते होंगे। ऐसे में उन ऐप्स को और बिना मतलब की फाइल्स को हटा दें। इससे आईफोन की स्टोरेज पर काफी असर पड़ेगा।

iPhone Storage ऑप्टिमाइज करें

आईफोन को मैनुअली क्लीन करें। iCloud का सहारा लेकर स्टोरेज ऑप्टिमाइज करें। इसके लिए आपको iCloud का प्लान लेना होगा।

ICloud की मदद लें

आईफोन में स्टोरेज की कमी से परेशान हैं तो आईफोन की सेटिंग में जाकर जनरल के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद स्टोरेज और iCloud पर जाएं। यहां पर आपको पता चल जाएगा कि आपकी फोन की स्टोरेज किस तरह से भरी हुई है। ऐसे में जिन फाइलों की और ऐप्स की आपको जरूरत नहीं है, उन्हें डिलीट कर दें।

इसके साथ ही अपनी फोटो और वीडियो का iCloud में बैकअप लीजिए। ऐसा करने से आईफोन में स्पेस खाली हो जाएगा।

iCloud प्लान की डिटेल

आपको बता दें कि iCloud पर एक महीने का प्लान 50GB का 75 रुपये का है। इसके अतिरिक्त स्टोरेज के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने होंगे। 200GB प्लान के लिए महीने के 150 रुपये और 2TB प्लान के लिए 250 रुपये महीने के खर्च करने होंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version