iPhone vs Samsung : दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Samsung बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रही है। इसके साथ ही सैमसंग अपने सबसे बड़े कॉम्पिटिटर आईफोन को भी अपनी बेहद हाईटेक डिस्प्ले से टक्कर देने जा रही है। सैमसंग ने Samsung ने CES 2023 की इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। यहां पर पहली बार सैमसंग अपनी Hybrid Display का खुलासा करने वाला है। इस नई डिस्प्ले को नए फनो के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। ये डिस्प्ले Fold होने के साथ-साथ Slide भी हो जाती है।
Samsung Hybrid Display
आपको बता दें आने वाले समय में मोबाइल गैजेट का भविष्य फोल्ड और स्लाइड होने वाले डिस्प्ले हैं। इसलिए अभी से ही सैमसंग इस पर काम कर रहा है। इस नई डिस्प्ले को 10.5 इंच और 12.4 इंच की स्क्रीन साइज में स्विच किया जा सकता है। इसकी स्क्रीन का साइज 4:3 और 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो है।सैमसंग के मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस के हेड TM Roh पहले ही इसका खुलासा करते हुए कह चुके हैं कि, Samsung Fold और Flip के बाद Hybrid Display को लॉन्च करेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि, सैमसंग अकेला नहीं है, बल्कि LG और TCL एक रोलेबल स्क्रीन पर काम कर रहे हैं। इसके जरिए स्क्रीन को आराम से फोल्ड करके कहीं भी रखा जा सकता है। इसके साथ इस तरह की स्मार्ट टीवी पर भी काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें: IQOO 9 SE 5G: 8GB RAM वाले मोबाइल पर 10000 रुपये की छूट, AMAZON से उठाएं इस डील का फायदा
iPhone को मिलेगी चुनौती
इस तकनीक को लेकर इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल अभी तक कोई भी फोल्डेबल फोन नहीं बना सकी है। ऐसे में कई बार सैमसंग ने एप्पल को चिड़ाते हुए अपने फोल्जेबल फोन को लेकर एप्पल को घेरा है। इस बीच एक खबर ये भी आ रही है कि, एप्पल भी भविष्य में फोल्डेबल फोन या फिर इस तरह की डिस्प्ले को मार्केट में ला सकता है। लेकिन अभी तक एप्पल की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें, फोल्डेबल फोन और इस तरह की स्क्रीन पर करना एप्पल के लिए बड़ी चुनौती माना जाता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।