Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंSnapdragon 8 Gen 3 और एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च हुआ iQOO...

Snapdragon 8 Gen 3 और एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च हुआ iQOO 12 5G स्मार्टफोन, जानें Amazon से कब खरीद सकेंगे

Date:

Related stories

iQOO 12 5G: देश की स्मार्टफोन इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। कई फोन मेकर अपने शानदार मॉडलों को लॉन्च कर रहे हैं। इस कड़ी में चीन की मशहूर फोन निर्माता कंपनी आईक्यूओओ ने iQOO 12 5G फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये भारत का पहला फोन है, जिसमें लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दी गई है। साथ ही ये पहला फोन है, जिसमें एंड्रॉइड 14 ओएस सपोर्ट दिया गया है। जानें इसकी खासियत।

iQOO 12 5G फोन के फीचर्स

iQOO 12 5G फोन में 6.78 इंच की LTPO अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 144hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। कंपनी ने इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Supercomputing Chip Q1 चिप दी है। फोन चलाने के लिए 5000mah की बैटरी के साथ 120W का फ्लैश फास्ट चार्जर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये सिर्फ 12 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज कर देता है।

iQOO 12 5G की खासियत

कंपनी ने इस फोन के दो वेरिएंट उतारे हैं, जो Legend और Alpha वेरिएंट है। साथ ही इस फोन में रैम के दो वेरिएंट दिए गए हैं। इसमें 12GB रैम के साथ 12GB की एक्सटेडेंड रैम मिलती है। वहीं, 16GB रैम के साथ 16GB एक्सटेडेंड रैम मिलती है। इस फोन के रियर में लेजेंड्री ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

iQOO 12 5G Price और सेल

आपको बता दें कि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 52999 रुपये है। मगर इस पर HDFC और ICICI बैंक कार्ड के जरिए 3 हजार रुपये की छूट मिल सकती है। इस तरह से इसकी कीमत 49999 रुपये रह जाती है।

वहीं, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की 57999 रुपये है। मगर इस पर HDFC और ICICI बैंक कार्ड के जरिए 3 हजार रुपये की छूट मिल सकती है। इस तरह से इसकी कीमत 54999 रुपये रह जाती है। कंपनी ने बताया है कि इसकी सेल 14 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories