Monday, December 23, 2024
Homeटेकप्रीमियम फोन खरीदना है तो iQOO 12 Pro या फिर Google...

प्रीमियम फोन खरीदना है तो iQOO 12 Pro या फिर Google Pixel 8 कौन सा है बेस्ट? यहां देखें कंपेरिजन

Date:

Related stories

iQOO 12 Pro vs Google Pixel 8: चीनी कंपनी iQOO अपने प्रोसेसर और गेमिंग फोन्स के लिए देश और दुनिया में जानी जाती है।iQOO ने अभी हालहि में अपने दमदार प्रोसेसर snapdragon 8 gen 3 के साथ iQOO 12 को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को लेकर यूजर्स के बीच काफी चर्चा हो रही है।

iQOO 12 Pro और Google Pixel 8 का मुकाबला

इस बीच चीन में लॉन्च हो चुका iQOO 12 Pro फोन भी इन दिनों खबरों में है। टेक मार्केट में चल रही अफवाहों की मानें को iQOO 12 Pro को भारत सहित ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को लेकर यूजर्स को काफी उम्मीदें। ऐसे में इस फोन का मुकाबला Google Pixel 8 फोन से बताया जा रहा है। अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि, इन दोनों में से कौन सा फोन यूजर्स के लिए अच्छा रहेगा तो ये कंफ्यूजन आपका दूर होनो वाला है। क्योकि आज हम आपको इन दोनों की कंपेरिजन के बारे में बताने जा रहे हैं।

iQOO 12 Pro और Google Pixel 8 के अंतर

फीचरiQOO 12 ProGoogle Pixel 8
ऑपरेटिंग सिस्टमOriginOS 4 based on Android 14 पर ऑपरेट करता है।Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

डिस्प्ले6.78-inch 2K (1,440×3,200 pixels) AMOLED E7 डिस्प्ले दी गई है।6.2 inch Full HD+ Display दी जा रही है।
बैटरी5,100mAh battery मिल रही है।4575 mAh Battery
दी गई है।
चार्जर120W fast wired charging support के साथ 50W wireless चार्जिंग मिल रही है।30W USB-C चार्जर दिया गया है।
प्रोसेसरQualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है।Tensor G3 Processor
दिया गया है।
स्टोरेज16GB और 256GB स्टोरेज, 16GB और 512GB स्टोरेज, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज दी जा रही है।8GB RAM और128GB स्टोरेज , 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज दी गई है।
कीमतकीमत 57000 से लेकर 68000 के आस-पास चीन में है।82999 रुपए के आस-पास कीमत है।
कैमरा50MP ,50MP और 64MP का कैमरा दिया गया है।50MP, 12MP, 10.5MP Front Camera दिया गया है।

iQOO 12 Pro और Google Pixel 8 इन दोनों ही फोन्स के फीचर्स और कीमत को जानने के बाद आप इनके अंतर समझ सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, iQOO 12 Pro फोन सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है। Google Pixel 8 ग्लोबली लॉन्च हो चुका है और भारतीय मार्केटे में उपलब्ध है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories