Friday, November 22, 2024
Homeटेकखूबियों से भरे iQOO 12 और iQOO 12 Pro में क्या है...

खूबियों से भरे iQOO 12 और iQOO 12 Pro में क्या है बड़ा अंतर?

Date:

Related stories

iQOO 12 Series: चीनी कंपनी iQOO ने अपनी मोस्ट अवेटेड ,सीरीज iQOO 12 series को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसमें iQOO 12 और iQOO 12 Pro जैसे दो मॉडल्स को उतारा गया है। इस सीरिज का यूजर्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था।

iQOO 12 Series की कीमत और वेरियंट

चीन के बाद इन्हें भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।iQOO 12 को 12GB/256GB, 16GB/512GB और 16GB/1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। जिनकी कीमत 45 हजार से लेकर 53 हजार के आस-पास है। वहीं, iQOO 12 Pro फोन को 16GB/256GB, 16GB/512GB, और 16GB/1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इन वेरियंट की कीमत 57 हजार से लेकर 68 हजार रुपए के आस-पास है। चलिए आपको इनके फीचर्स के साथ इनके अंतर बताते हैं।

iQOO 12 के फीचर्स

फीचरiQOO 12
डिस्पले6.78-inch AMOLED डिस्पले दी गई है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3 दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।
बैटरी5,000mAh battery दी गई है।
चार्जर120W fast चार्जर दिया गया है।
कैमरा50-megapixel 1/1.3-inch sensor, 64-megapixel periscope telephoto 100X digital zoom 50-megapixel ultra wide-angle sensor, 16-megapixel sensor

iQOO 12 Pro के फीचर्स

फीचरiQOO 12 Pro
डिस्प्ले6.7 inch AMOLED डिस्पले
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है।
डिस्प्ले6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
बैटरी5,100mAh battery मिलती है।
चार्जरfast 120W wired चार्जर मिलता है।
कैमरा50-megapixel 1/1.3-inch primary sensor,64-megapixel periscope telephoto sensor, 100X digital zoom,50-megapixel ultra-wide angle lens,16-megapixel selfie sensor
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

इन दोनों फोन्स का फिलहाल अभी इंतजार करना पड़ेगा। ये दोनों ही फोन्स पावरफुल प्रोसेसर के साथ आए हैं। जिनको लेकर यूजर्स में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories