Home टेक iQOO 13: लॉन्च होते ही आईक्यूओओ 13 फोन पर हजारों रुपये का...

iQOO 13: लॉन्च होते ही आईक्यूओओ 13 फोन पर हजारों रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, अभी उठाएं Amazon ऑफर का फायदा

iQOO 13: बीते दिन लॉन्च हुए आईक्यूओओ 13 को बड़े ऑफर के तहत खरीदने का मौका है। अमेजन साइट पर जबरदस्त डील मिल रही है। आगे जानिए डिटेल।

0
iQOO 13

iQOO 13: टेक मार्केट में जिस फोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। वो आखिरकार बीते दिन सबके लॉन्च हो गया। आप समझ ही गए होंगे हम आईक्यूओओ 13 (iQOO 13) फोन की बात कर रहे हैं। चाइनीज मोबाइल मेकर ने बड़े इवेंट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया।

इसके साथ ही फोन के सभी फीचर्स, कीमत और अन्य जानकारी का भी खुलासा हो गया। ऐसे में अगर आपको भी इस फोन के एडवांस खूबियां पसंद आई है तो आप इसे शानदार डील पर खरीद सकते हैं। जी हां, इस फोन को शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर सेल किया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। आप इसे हजारों रुपये की तुरंत छूट के साथ अपना बना सकते हैं।

iQOO 13 फोन पर Amazon का खास डील

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) आईक्यूओओ 13 (iQOO 13) फोन पर कई सारे ऑफर्स दे रहा है। इसमें सबसे पहले स्पिन एंड विन ऑफर मिल रहा है। इसमें अमेजन पे बैलेंस के आधार पर UPTO 60000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। इसके लिए स्पिन नाउ पर क्लिक करना होगा। यहां पर कुछ नियम और शर्तों का पालन भी करना होगा।

iQOO 13 फोन पर Amazon एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर्स

अमेजन (Amazon) साइट के मुताबिक, iQOO 13 फोन पर लिमिटेड पीरियड प्री-बुक ऑफर्स के तहत फ्लैट 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, इसके लिए आपको ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। अमेजन के अनुसार, इस पर 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस गैर Vivo और iQOO डिवाइस पर ले सकते हैं।

वहीं, Vivo और iQOO डिवाइस पर 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर में यह भी बताया गया है कि 12 महीने की एक्सटेंडड वारंटी और 9 महीने तक नॉ कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी ले सकते हैं। इसके अलावा 2099 रुपये की कीमत वाले iQOO TWS 1e मुफ्त में मिल सकते हैं।

iQOO 13 Specifications

उधर, आईक्यूओओ 13 (iQOO 13) स्मार्टफोन इस समय का सबसे बढ़िया फोन है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिप दी गई है। यह अब तक की सबसे फास्ट और स्मूद प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करता है। डिवाइस में 6.82 इंच की अमोलेड डिस्प्ले के साथ 144HZ का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।

फोन चलाने के लिए 6150MAH की बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जर आता है। इसके साथ फोन में बैक साइड पर 50MP के तीन कैमरे दिए गए हैं। आगे की ओर 32MP का शानदार सेल्फी कैमरा मौजूद है। कंपनी ने 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन को 54999 रुपये और 59999 रुपये के दाम पर पेश किया गया है।

स्पेक्सiQOO 13
डिस्प्ले6.82 इंच
बैटरी6150MAH
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP
ओएसएंड्रॉयड 15
रिफ्रेश रेट144HZ

अमेजन ऑफर का उठाएं फायदा?

नए स्मार्टफोन आईक्यूओओ 13 पर अमेजन साइट गजब का ऑफर दे रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो तुरंत इसका फायदा ले सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि यह सीमित समय के लिए ही उपलब्ध रहेगा।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version