Sunday, November 24, 2024
HomeटेकiQOO 13: आईक्यूओओ 13 में मिलेगा Sony IMX921 कैमरा, क्या iPhone 16...

iQOO 13: आईक्यूओओ 13 में मिलेगा Sony IMX921 कैमरा, क्या iPhone 16 से बेहतर होगी नाइट फोटोग्राफी?

Date:

Related stories

iPhone 16 Pro Max के बजाय iPhone 16 Pro क्यों बन सकता है विकल्प? खरीदने से पहलें यहां समझ लें 3 प्रमुख कारण

iPhone 16 Pro Max vs iPhone 16 Pro: दुनिया की चर्चित टेक कंपनी Apple की ओर से बहुप्रतिक्षित iPhone 16 Series लॉन्च कर दी गई है। आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन टेक मार्केट में आते ही लोगों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रहे हैं और यूजर्स अपनी क्षमता अनुसार इनकी खरीदारी कर आनंद भी उठा रहे हैं।

iQOO 13: आईक्यूओओ ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर अपने नए स्मार्टफोन की भारतीय लॉन्च डेट (iQOO 13 Launch Date in India) का ऐलान किया है। कंपनी इस फोन को 3 दिसंबर 2024 को लॉन्च करेगी। आईक्यूओओ 13 (iQOO 13) में ढेर सारे कमाल के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। काफी लोग इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फोन इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके पीछे की मुख्य वजह है इसका कैमरा, जी हां। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में सोनी आईएमएक्स 921 (Sony IMX921) कैमरा मिलेगा।

iQOO 13 में Sony IMX921 कैमरा

अगर आप किसी शानदार कैमरा स्मार्टफोन को खोज रहे हैं तो आईक्यूओओ 13 फोन के बारे में जान सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में 50MP का सोनी आईएमएक्स 921 (Sony IMX921) कैमरा दियाजाएगा। फोन का नाइट मोड काफी एडवांस ऑप्टिस के साथ आएगा। इस वजह से नाइट फोटोग्राफी का अनुभव काफी बेहतर हो जाएगा। ट्रिपल कैमरा सेटअप काफी बढ़िया फोटो देने की कोशिश करेगा। वहीं, इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

आईक्यूओओ 13 की संभावित खूबियां

आईक्यूओओ 13 (iQOO 13) में किस तरह का कैमरा मिलेगा। यह तो आप जान गए होंगे। मगर आईक्यूओओ 13 की खूबियां (iQOO 13 Specifications) भी शानदार हैं। इसमें 6.82 इंच की एमोलोड डिस्प्ले के साथ लुभावना लुक देखने को मिलेगा। डिवाइस में क्वालाकॉम की सुपरकंप्यूटर चिप 2 आएगी। ऐसे में यह एक बढ़िया गेमिंग फोन साबित हो सकता है।

कंपनी ने बताया है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिप दी जाएगी। इसका अंतूतू स्कोर 3 मिलियन है। इसमें 4 साल का सॉफ्टवेयर और 5 साल का सेफ्टी अपडेट दिया जाएगा। वहीं, इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 144HZ की रिफ्रेश रेट और 6000MAH की बैटरी मिलेगी। फोन में 120W के फास्ट चार्जर की सुविधा भी मिलेगी।

स्पेक्स डिटेलआईक्यूओओ 13
स्क्रीन6.82 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट
बैटरी6000MAH
कैमरा50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा

iQOO 13 Price

आईक्यूओओ 13 की कीमत (iQOO 13 Price) 50000 रुपये हो सकती है। फोन में सोनी आईएमएक्स 921 (Sony IMX921) कैमरा होने की वजह से इसका दाम अधिक भी हो सकता है। हालांकि, सही जानकारी फोन लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।

iQOO 13 का Sony IMX921 कैमरा दे पाएगा iPhone 16 को टक्कर?

उधर, अगर हम आईक्यूओओ 13 के कैमरे की तुलना आईफोन 16 (iPhone 16) से करें तो आईफोन का पलड़ा ही भारी पड़ता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईफोन का नाइट मोड आईक्यूओओ 13 से बेहतर है। आईफोन 16 में कलर ब्राइटनेस, फोटो डिटेल, लाइटिंग और फोकस आदि काफी कमाल का है। आईफोन 16 के रियर में 48 MP+12 MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, आगे की तरफ 12 MP का सेल्फी कैमरा आता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories