Home टेक iQOO 13 vs iQOO 12: आईक्यूओओ 13 स्मार्टफोन पुराने मॉडल 12 से...

iQOO 13 vs iQOO 12: आईक्यूओओ 13 स्मार्टफोन पुराने मॉडल 12 से कितना एडवांस? जानें प्रोसेसर और बैटरी में अंतर

iQOO 13 vs iQOO 12: फोन बाजार में आईक्यूओओ 13 काफी छाया हुआ है। ऐसे में इस खबर में जानिए आईक्यूओओ 12 से 13 कितना एडवांस साबित हो सकता है।

0
iQOO 13 vs iQOO 12

iQOO 13 vs iQOO 12: भारतीय मोबाइल मार्केट में आईक्यूओओ अपना नया स्मार्टफोन उतारने के लिए तैयार है। आईक्यूओओ 13 (iQOO 13) को लेकर कई तरह की चीजें सामने आ चुकी हैं। यही वजह है कि यह फोन बीते काफी दिनों से ट्रेंड में बना हुआ है। आईक्यूओओ 13 के लॉन्च से पहले इस खबर में जानिए कि क्या यह फोन आईक्यूओओ 12 से अधिक स्मार्ट साबित हो पाएगा। आईक्यूओओ 13 और आईक्यूओओ 12 (iQOO 13 vs iQOO 12) के प्रोसेसर और बैटरी में कितना फर्क देखने को मिलेगा।

iQOO 13 और iQOO 12 के प्रोसेसर में अंतर

चाइनीज फोन कंपनी आईक्यूओओ 13 की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि इसे 3 मिलियन से ज्यादा अंतूतू स्कोर मिला है। कंपनी के मुताबिक, यह प्रोसेसर भविष्य की मोबाइल तकनीक है। इसमें एकसाथ कई सारे कामों को किया जा सकता है। इसकी स्पीड, पावर और एक्सपीरियंस सबकुछ बढ़िया है। इस वजह से इसे गेमिंग में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
दूसरी तरफ, आईक्यूओओ 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर आता है। यह चिपसेट अब समय के साथ पुरानी हो चुकी है। यही वजह है कि इसकी क्षमता भी धीरे-धीरे कम हो गई है। इसमें 3.3 गीगा हट्स दिया गया है। इस चिप के साथ Adreno 750 का ग्राफिक आता है। आईक्यूओओ 13 और आईक्यूओओ 12 (iQOO 13 vs iQOO 12) में से 13 मॉडल का प्रोसेसर बेहतर है।

iQOO 13 vs iQOO 12

iQOO 13 और iQOO 12 की बैटरी में फर्क

नए फोन आईक्यूओओ 13 की बैटरी की बात करें इसमें 6150mah की सिलिकॉन कॉर्बन बैटरी आ सकती है। इसके साथ 120W का अल्ट्रा फास्ट चार्जर मिलेगा। दूसरी ओर, आईक्यूओओ 12 फोन में 5000mah की लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलती है। इसमें 120W का फ्लैश चार्जर मिलता है। यह लगभग 20 मिनट में फोन को पूरी तरह से चार्ज कर देता है। आईक्यूओओ 13 और आईक्यूओओ 12 (iQOO 13 और iQOO 12) की बैटरी के मामले में आईक्यूओओ 13 ने बाजी मार ली है।

स्पेक्सiQOO 13iQOO 12
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
स्क्रीन6.82 इंच6.78 इंच
बैटरी6150mah 5000mah
बैक कैमरा50MP+50MP+50MP50MP+50MP+64MP
सेल्फी कैमरा32 MP16 MP
रिफ्रेश रेट144HZ144HZ
ओएसएंड्रॉयड 15एंड्रॉयड 14

iQOO 13 और iQOO 12 में क्या है अंतर

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि आईक्यूओओ 13 स्मार्टफोन को 3 दिसंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत और बुकिंग समेत सभी जानकारी तभी सामने आ पाएगी। हालांकि, आईक्यूओओ 13 का प्रोसेसर और बैटरी दोनों ही आईक्यूओओ 12 से अधिक दमदार होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version