Monday, December 23, 2024
HomeटेकiQOO 13 vs Xiaomi 15: क्या आईक्यूओओ का गेमिंग फोन शाओमी 15...

iQOO 13 vs Xiaomi 15: क्या आईक्यूओओ का गेमिंग फोन शाओमी 15 को दे पाएगा कड़ी टक्कर? यहां जानिए डिटेल

Date:

Related stories

iQOO 13 vs Xiaomi 15: स्मार्टफोन बाजार में चीन की कई फोन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही हैं। इसमें आईक्यूओओ और शाओमी जैसी कंपनियों का नाम शामिल है। अगर आप साल के आखिर में किसी नए स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे हैं तो यहां पर हम दो अपकमिंग फोन की खूबियों के बीच अंतर कर रहे हैं। आईक्यूओओ 13 और शाओमी 15 (iQOO 13 vs Xiaomi 15) में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

iQOO 13 vs Xiaomi 15 की लॉन्च डिटेल

आईक्यूओओ 13 और शाओमी 15 (iQOO 13 vs Xiaomi 15) फोन में कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आईक्यूओओ 13 को भारतीय बाजार में 3 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च (iQOO 13 Launch Date) किया जाएगा। वहीं, शाओमी 15 स्मार्टफोन को आने वाले कुछ हफ्तों में इंडियन फोन बाजार में पेश किया जा सकता है। फिलहाल इस फोन को बीआईएस सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। मगर अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

iQOO 13 Specifications

आईक्यूओओ 13 की खूबियों की बात करें तो इसमें क्वॉलाकॉम की नई चिप आएगी। साथ ही बताया जा रहा है कि यह फोन फ्लैगशिप श्रेणी में दस्तक दे सकता है। इस फोन का डिजाइन काफी आकर्षक होने वाला है। खबरों के मुताबिक, इसमें एमोलोड डिस्प्ले के साथ 144 HZ की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट मिलेगा, जिसका अंतूतू स्कोर 3 मिलियन आता है। आईक्यूओओ के मुताबिक, इस फोन में 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 5 साल तक सुरक्षा अपडेट दिया जाएगा।

इसके साथ ही इस डिवाइस में सुपरकंप्यूटर चिप 2 दी जाएगी। इसकी मदद से यह फोन गेमर्स को काफी पसंद आएगा। जी हां, दावा किया जा रहा है कि इस फोन में गेमिंग का बेहतर अनुभव मिलेगा। बताया जा रहा है कि चीन में लॉन्च हुए डिवाइस के लगभग सभी फीचर भारतीय मॉडल में भी दिए जा सकते हैं।

फीचर्सiQOO 13Xiaomi 15
डिस्प्ले6.82 इंच6.36 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 जेन 3
बैटरी6000MAH और 120W का चार्जर5400 MAH और 90W का चार्जर
कैमरा50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा

Xiaomi 15 Features

शाओमी 15 फोन का इंतजार काफी लंबे से किया जा रहा है। ऐसे में इसे हाल ही में बीआईएस सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इस तरह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी Xiaomi 15 को जल्द ही भारत में पेश कर सकती है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि इसमें 6.36 इंच की OLED स्क्रीन दी जा सकती है। डिवाइस में 120HZ की रिफ्रेश रेट के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप दी जा सकती है। अपकमिंग मॉडल में रियर साइड पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। साथ ही सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा आ सकता है। इसमें 16GB RAM के साथ 1TB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories