iQOO 13: आईक्यूओओ कंपनी का एडवांस स्मार्टफोन आईक्यूओओ 13 इंडियन फोन बाजार में 3 दिसंबर को लॉन्च (iQOO 13 Launch Date) हो गया है। चाइनीज फोन मेकर ने इसमें भर-भरकर खास फीचर्स दिए हैं। इस फोन ने लंबे समय से मार्केट में अपना क्रेज बनाया हुआ था। ऐसे में अब सबका इंतजार खत्म हो गया है। आईक्यूओओ 13 (iQOO 13) में प्रोसेसर और बैटरी समेत अन्य फीचर्स को काफी हाईटेक तकनीक के साथ उतारा गया है।
iQOO 13 Processor में VC कूलिंग सिस्टम के फायदें
‘नए नवेले फोन आईक्यूओओ 13 में धांसू और पावरफुल प्रोसेसर (iQOO 13 Processor) दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर है। इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसे 3 मिलियन यानी 30 लाख से अधिक अंतूतू स्कोर मिला है। इसने अपने सेगमेंट में सबसे फास्ट तरीके से इसे हासिल किया है। इसमें 4.32 GHz की क्लॉक स्पीड मिलती है। कंपनी ने इस फोन में 7000mm2 VC कूलिंग सिस्टम दिया है। जानें इसके फायदें।
- इस कूलिंग सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा है कि इसकी वजह से फोन लंबे समय तक आराम से काम कर सकेगा।
- कूलिंग सिस्टम फोन को गर्म नहीं होने देगा। ऐसे में फोन चलाने में किसी तरह की हीटिंग की परेशानी नहीं आएगी।
- इस सिस्टम के कारण प्रोसेसर फास्ट काम करेगा। साथ ही अच्छी परफॉर्मेंस देगा।
- साथ ही फोन में मल्टीटास्टकिंग करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
- वहीं, फोन में ज्यादा गेम खेलने वाले यूजर्स को काफी फायदा होगा। इसके लिए कंपनी ने इसमें सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 भी दी है।
iQOO 13 की स्पेसिफिकेशन्स डिटेल
आईक्यूओओ 13 फोन की खूबियां (iQOO 13 Specifications) कमाल की हैं। इसका डिजाइन और लुक काफी खास है, जो इसे प्रीमियम फोन बनाता है। इसमें 6.82 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। साथ में 144HZ का रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें आगे की तरफ पंच होल डिस्प्ले के साथ HDR10+ भी दिया गया है। डिवाइस में एंड्रॉयड 15 ओएस सपोर्ट आता है। फोन चलाने के लिए 6150mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है। इसके साथ 120W का अल्ट्रा चार्जर मिलता है। यह बेहद ही कम समय में फोन को फुल चार्ज कर देगा।
स्पेक्स | iQOO 13 |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
स्क्रीन | 6.82 इंच |
ओएस | एंड्रॉयड 15 |
बैटरी | 6150mAh |
बैक कैमरा | 50MP+50MP+50MP |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
रिफ्रेश रेट | 144HZ |
iQOO 13 कैमरा की जानकारी
नए लॉन्च आईक्यूओओ 13 के कैमरा सेंसर (iQOO 13 Camera Sensor) की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरा सेंसर मिलते हैं। इसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इसमें ऑटोफोकस, OIS और ड्यूल एलईडी फ्लैश डिजिटल जूम जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, फोन के आगे की ओर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iQOO 13 फोन Amazon पर मिलेगा
शॉपिंग साइट Amazon पर आईक्यूओओ 13 के दाम (iQOO 13 Price) का खुलासा हो गया है। इसमें 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 54999 रुपये है। ऑफर के बाद इसका दाम 51999 रुपये रह जाता है। वहीं, 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 59999 रुपये है। ऑफर के बाद इसकी कीमत 56999 रुपये हो जाएगी। इन दोनों पर 3000 रुपये का बैंक ऑफर दिया जाएगा। साथ ही 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का लाभ भी ले सकते हैं। यह ऑफर 3 से 10 दिसंबर 2024 तक रहेगा। इस फोन को सिर्फ 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।