Monday, December 23, 2024
Homeटेकपहली बार 1672 रुपए की EMI पर iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन...

पहली बार 1672 रुपए की EMI पर iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन को Amazone से खरीदने का ऑफर, गेमिंग लवर्स की जान है ये फीचर

Date:

Related stories

iQOO Neo 7 Pro: चीनी कंपनी iQOO अपने जबरदस्त गेमिंग स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। अभी हालहि में 27 जून को कंपनी की तरफ से iQOO Neo 7 Pro फोन को लॉन्च किया गया था। ये एक बेहद पावरफुल गेमिंग फोन है। जिसमें आपको जबरदस्त प्रोसेसर के साथ स्ट्रोंग बॉडी देखने को मिलेगी। इस फोन का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था। अगर आप भी गेम लवर हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें, ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी amazon iQOO Neo 7 Pro फोन पर 13 फीसदी का ऑफर दे रही है। जिसके बाद आपको iQOO Neo 7 Pro 5G का Dark Storm फोन 8GB RAM, 128GB Storage के साथ Snapdragon® 8+ Gen 1 और Independent Gaming Chip मिलेगा।

iQOO Neo 7 Pro के फीचर्स

फीचरiQOO Neo 7 Pro
प्रोसेसरSnapdragon 8+ Gen 1 
डिस्प्लेsharpens Display with Game Display Enhancement and reduces power consumption
चार्जर120W FlashCharge / 25 मिनट में फुल चार्ज
कैमरा Flagship 50MP GN5 OIS Ultra-Sensing coupled with Ultra-Wide (8MP) and Macro Camera
खासियतMotion Control, Gyroscope Enhancement, 4D Game Vibration, Voice Changer are here to level up your gaming experience
रैम/स्टोरेज8GB RAM, 128GB Storage
बैटरी5,000mAh की बैटरी

iQOO Neo 7 Pro को सस्ते में खरीदें

इसमें Flagship 50MP OIS Camera और AG Glass Design जैसी खासियतें मिलेंगीं। इस फोन की कीमत 39999 रुपए है लेकिन 13 फीसदी ऑफर के बाद आपको ये फोन 34999 रुपए में मिलेगा। यहां पर आपकी 5000 रुपए की बचत होगी। इतना ही नहीं कंपनी इस पर बैंक ऑफर्स भी दे रही है। आप इस पर 1672 रुपए की प्रतिमाह EMI बनवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ब्याज देना पड़ सकता है। अमेजन विभिन्न बैंक के कार्डस पर ये ऑफर दे रही है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: यूनिक डिजाइन वाले Equator 0.75 टन के पोर्टेबल Inverter AC को खरीदने का शानदार मौका, मिल रही 41 फीसदी की छूट

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories