iQOO Neo 8 Pro: iQOO बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। iQOO Neo 8 Pro को बहुत जल्द कंपनी की तरफ से लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की खासियत पर अगर नजर डालें तो इसमें 1.5K डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिल रहा है। इसके साथ ही फोन में जबरदस्त Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1का प्रोसेसर मिल रहा है। Vivo के सबसिडियरी ब्रांड की इस सीरिज में 2 स्मार्टफोन्स iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी लेंस मिल सकता है। इसके साथ ही 1 या 1.5 इंच का कैमरा सेंसर भी मिल सकता है। iQOO Neo 8 Pro की लॉन्चिग को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन इस फोन को जून या फिर जुलाई में मार्केट में उतारा जा सकता है। ये फोन iQOO Neo 7 सीरीज का अपग्रेड वर्जन है।
फीचर्स | iQOO Neo 8 Pro |
---|---|
प्रोसेसर | Dimensity 9200+ SoC |
कैमरा | 50MP का प्राइमरी लेंस |
रेम/ स्टोरेज | 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज |
चार्जर | 120W फास्ट चार्जिंग |
बैटरी | 5,000mAh की बैटरी |
कैमरा | 50MP का प्राइमरी लेंस , 1 या 1.5 इंच का कैमरा सेंसर |
iQOO Neo 8 Pro का मुकाबला
इस फोन में सबसे प्रीमियम डायमेंसिटी चिपसेट मिल सकता है। लॉन्च से पहले टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन पर इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। जिसमें ये शानदार फोन देखा जा सकता है। ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन बताया जा रहा है। जो कि एक नहीं बल्कि कई खासियतों से भरा होगा। इस फोन का मुकाबला oppo reno 8 pro जैसे फोन्स से हो सकता है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी लॉन्चिग के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा।
Also Read: Mutual Funds में इन्वेस्ट करने के कई फायदे, झटपट मिलेगा करोड़ों का लोन