iQOO Neo 8 Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने अपनी Neo 8 Series लॉन्च कर दी है और इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन को पेश किया है। इसमें पहला फोन Neo 8 है और दूसरा Neo 8 Pro स्मार्टफोन है। यह दोनों फोन को आर्टिफिशियल लेदर फिनिशिंग के साथ लॉन्च किए गए हैं। Neo 8 Pro फोन की खास बात यह है कि, यह कंपनी का पहला प्रो मॉडल स्मार्टफोन है। इतना ही नहीं यह दुनिया का पहला फोन है, जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्लस चिपसेट दिया गया है। कंपनी ने पहली बार किसी फोन में फोटोग्राफी और AI टास्क के लिए V1+ चिपसेट दिया है। तो आइए इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स यहां जानिए।
ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: iPhone पर 8000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, बार-बार नहीं मिलता ऐसा धमाकेदार ऑफर
iQOO Neo 8 सीरीज के सभी स्पेसिफिकेशन
iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट को पसोर्ट करता है। वहीं iQOO Neo 8 Pro में दी गई डिस्पले के कर्व्ड थोड़े कोने में हैं। परफॉरर्मेंस के लिए iQOO Neo 8 Pro में Mediatek Dimensity 9200 प्लस चिपसेट दिया गया है, तो iQOO Neo 8 में Qualcomm 8 Plus Zen 1 चिपेसट पर बेस्ड है। दोनों फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, लेकिन Neo 8 Pro में 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। iQOO Neo 8 सीरीज नए Origin OS 3.0 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ एंड्रायड 13 OS पर काम करते हैं।
iQOO Neo 8 सीरीज का कैमरा
iQOO Neo 8 में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का Bokeh कैमरा दिया गया है। वहीं iQOO Neo 8 प्रो में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए दोनों हैंडसेट में 16MP का मैन सेंसर दिया गया है।
iQOO Neo 8 सीरीज की कीमत
iQOO Neo 8 सीरीज को अभी चीन में लॉन्च किया है और आने वाली 31 मई से इस सीरीज के फोन की बिक्री शुरू की जाएगी। भारत में आने को लेकर दोनों फोन की जानकारी को लेकर अभी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। इस सीरीज के दोनों फोन के सभी वेरिएंट की कीमत नीचे दी गई है।
iQOO Neo 8 की कीमत
12GB + 256GB- 2499 युआन यानी लगभग 29400 रुपये
12GB + 512GB- 2799 युआन यानी लगभग 32900 रुपये
16GB + 512GB- 3099 युआन यानी 36400 रुपये
iQOO Neo 8 Pro की कीमत
16GB + 256GB- 3299 युआन यानी लगभग 38800 रुपये
16GB + 512GB- 3599 युआन यानी लगभग 42300 रुपये
ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!