Monday, December 23, 2024
HomeटेकiQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही गेमर्स की आयी...

iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही गेमर्स की आयी मौज, खरीदने वालों को Amazon दे रहा स्पेशल ऑफर

Date:

Related stories

iQOO Z7 Pro 5G: इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज कंपनी आईक्यूओओ कंपनी ने अपना लेटेस्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। iQOO Z7 Pro 5G फोन का बाजार में काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में आज गुरुवार को 12 बजे कंपनी ने अपने धांसू फोन को उतार दिया है। इस फोन में काफी शानदार खूबियां दी गई हैं। जानें क्या है इसकी खास खूबियां।

iQOO Z7 Pro 5G की खासियत

आईक्यूओओ ने इस फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस रेज्योलूशन वाली स्क्रीन दी है। इसके साथ 120hz की रिफ्रेश रेट मिलती है और 1300 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इसमें अल्ट्रा ब्राइट अमोल्ड डिस्प्ले के साथ HDR प्लस मोड मिलता है। कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट दी है। ये प्रोसेसर गेमर्स के लिए काफी शानदार रहने वाला है। कंपनी ने इस फोन में फुली लोटेड गेमिंग एक्सपीरियंस दिया है। इस फोन में एंड्रॉइड 13 फनटच ओएस दिया गया है। इसमें 2 साल का एंड्रॉइड अपग्रेड और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

iQOO Z7 Pro 5G का कैमरा

iQOO Z7 Pro 5G फोन में 66W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसके साथ 4600mah की बैटरी दी गई है। ये फोन IP54 रेटिंग के साथ आया है। कंपनी ने फोन के रियर में 64MP OIS कैमरा दिया है और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया मिलेगा। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें इन डिस्प्ले स्कैनर के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिया गया है।

फीचर्सiQOO Z7 Pro 5G
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7200
स्क्रीन6.78 inches (17.22 cm)
बैटरी4600 mAh
रियर कैमरा64 MP + 2 MP
सेल्फी कैमरा16 MP

iQOO Z7 Pro 5G फोन पर Amazon दे रहा है ऑफर

इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके 8GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 23999 रुपये और 8GB रैम और 256GB वाले मॉडल की कीमत 24999 रुपये रखी गई है। इस फोन को ग्रेफाइट मैटे और ब्लू लागोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इस फोन को 5 सितंबर दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक साइट और अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। इस फोन पर अमेजॉन 25000 रुपये जीतने का खास ऑफर भी दे रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories