IQOO Z7 Pro: अगर आप आईकू का कोई फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप थोड़ा सा इंतजार कर सकते हैं क्योंकि अगले कुछ दिनों में कंपनी की तरफ से IQOO Z7 Pro भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। इसको लेकर हाल ही में आईकू इंडिया के X अकाउंट पर एक पोस्टर साझा किया गया है। जिसमें इसकी लॉन्च डेट और कुछ फीचर्स के बारे में बताया गया है। हम यहां इसी अपकमिंग फोन के लॉन्च डेट और संभावित फीचर्स के बारे में आपको बता रहे हैं।
IQOO Z7 Pro की Launch Date हो गई कन्फर्म
From it’s Flagship-level TSMC 2nd Gen 4nm Processor to its alluring 3D Curved Design, the stunning features of the new #iQOOZ7Pro makes it a #FullyLoaded smartphone. 💪😱
— iQOO India (@IqooInd) August 26, 2023
Know More – https://t.co/tfsaIl9h3Y #iQOO #AmazonSpecials pic.twitter.com/GLJ42mm28B
इस स्मार्टफोन को 31 अगस्त को भारतीय मार्केट में अमेजन (Amazon) पर लॉन्च किया जाएगा। इसे मिड सेगमेंट में कंपनी पेश कर सकती है। इस फोन को ग्रेफाइट मेटे कलर के साथ अमेजन पर देखा गया है। इसका डिजाइन देखने में काफी आकर्षक लग रहा है साथ ही इसकी कुछ कैमरा डिटेल भी यहां दिखाई दे रही है।
IQOO Z7 Pro Specifications डिटेल
इसकी लॉन्चिंग से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी अपडेट दिया गया है। अमेजन लिस्टिंग से पता चलता है कि आगामी डिवाइस 120 हर्टज की फ्रेश रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा।
स्पेसिफेकेशन | IQOO Z7 Pro |
डिस्प्ले | 3D curved Display, 120hz Refresh rate, 1300 Nits Brightness |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7200 |
रैम/स्टोरेज | 8GB+256GB |
Antutu Score | 7,28,911 |
IQOO Z7 Pro Price (Expected)
इस फोन की कीमतों के बारे में कंपनी ने सटीक अपडेट नहीं दिया है लेकिन अमेजन पर कहा गया है कि इस आगामी हैंडसेट को 25000 हजार रुपये से कम की प्राइस रेंज पर पेश किया जाएगा। बता दें मार्केट में पहले से मौजूद IQOO Z7 5G फोन 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 18,999 रुपये जबकि 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 19999 रुपये की कीमत पर मौजूद हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।