Monday, December 23, 2024
Homeटेकक्या Vivo T1x को टक्कर दे पाएगी iQOO Z7 Smartphone सीरीज? दमदार...

क्या Vivo T1x को टक्कर दे पाएगी iQOO Z7 Smartphone सीरीज? दमदार लुक से यूजर्स का चुराएगा दिल!

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: 2.5 साल, बेमिसाल! हजारों करोड़ का निवेश, लाखों नौकरियों का सृजन, जानें मान सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां

Bhagwant Mann: चुनावी शोरगूल, आरोप-प्रत्यारोप व अन्य कई समीकरण। इन सभी का सामना करते हुए भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने 2.5 साल से ज्यादा का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और उनके कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र हो रहा है।

iQOO Z7 Smartphone: अगर आप iQOO Z7 Smartphone खरीदना चाहते हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कंपनी ने iQOO Z7 Smartphone Series के लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने iQOO Z6 सीरीज की सक्सेस के बाद iQOO Z7 को मार्केट में उतारने का फैसला लिया है। इस लाइन अप सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स का नाम iQOO Z7 और iQOO Z7 Pro हो सकता है।

ये भी पढ़ें: सेल से पहले ही यूजर्स की चमकी किस्मत XIAOMI 13 PRO पर मिल रही 10000 की भारी छूट

कंपनी के सीईओ ने दी कंफर्मेशन

बता दें कि iQOO Z7 Smartphone Series की लॉन्चिंग की कंफर्मेशन कंपनी के सीईओ निपुण मार्या ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर iQOO Z7 Smartphone Series की लॉन्चिंग का ऐलान किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज को आने वाले महीने मार्च में पेश किया जा सकता है। उन्होंने इस ट्वीट में iQOO Z7 Smartphone Series की लॉन्चिंग डेट या फीचर्स की कोई जानकारी नहीं दी है।

कैसा होगा डिजाइन

सीईओ द्वारा किए गए ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर की गई है जिसमें इस स्मार्टफोन की फोटो भी लगाई गई है। इस फोटो में इसका बैक लुक रिवील किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि इसका लुक काफी हद तक Vivo T1x से मिलता जुलता है। Vivo T1x को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसके रियर लुक में दो कैमरा लेंस दिख रहे हैं। इसके बॉटम में आईक्यू का लोगो दिया गया है। इसके अलावा अभी तक इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

कंपनी ने हाल ही में इन मॉडल्स को किया पेश

हाल ही में कंपनी ने टेक मार्केट iQOO Neo 7 को पेश किया था और इससे पहले कंपनी ने नए साल की शुरुआत में फ्लैगशिप डिवाइस iQOO 11 को लॉन्च किया था। कंपनी को इन स्मार्टफोन्स की सेल में सक्सेस भी मिली।

ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

Latest stories