Home टेक iQOO Z9 Pro vs iQOO Z9s 5G: AI कैमरे के साथ आने...

iQOO Z9 Pro vs iQOO Z9s 5G: AI कैमरे के साथ आने वाले इन फोन में से कौन है ज्यादा बेस्ट? जानें अंतर

iQOO Z9 Pro vs iQOO Z9s 5G: इन दोनों फोन में बहुत ही मामूली सा फर्क है।

0
iQOO Z9 Pro vs iQOO Z9s 5G
iQOO Z9 Pro vs iQOO Z9s 5G

iQOO Z9 Pro vs iQOO Z9s 5G: चीनी कंपनी iQOO की तरफ से AI कैमरे के साथ भारत में iQOO Z9 Series को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में iQOO Z9s 5G और iQOO Z9s Pro 5G जैसे दो फोन को पेश किया गया है। ये दोनों ही फोन बजट की कीमत में आने वाले फोन हैं। इन फोन्स में AI Erase, AI Photo Enhance Feature और 4K video जैसी खूबियां मिल रही हैं।

iQOO Z9 Pro और iQOO Z9s 5G फोन की कीमत और स्टोरेज वेरियंट

iQOO Z9s 5G फोन को 8GB+128GB , 8GB+256GB और 12GB+256GB रैम और स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इन तीनों वेरियंट की कीमत 19,999 , 21,999 और 23,999 रुपये है। वहीं, iQOO Z9s Pro फोन को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इन फोन की कीमत 24,999 , 26,999 और 28,999 रुपए है। इस सीरीज के फोन की सेल आज यानी की 23 अगस्त से शुरु है। ऐसे में अगर आप भी कोई फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले इस सीरीज के इन दोनों फोन के अंतरों के बारे में जान लें।

iQOO Z9s 5G फोन के फीचर्स

फीचरiQOO Z9s 5G फोन
डिस्प्ले6.7-इंच की 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ Full HD AMOLED डिस्प्ले मिल रही है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल रहा है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 के FuntouchOS 14 पर ऑपरेट करता है।
बैटरी/चार्जर5500mAh बैटरी के साथ 44 वॉट का चार्जर मिल रहा है।
कैमरा50MP Sony IMX882 camera, 2MP bokeh camera sensor, 16MP front camera मिल रहा है।

iQOO Z9s Pro 5G फोन के फीचर्स

फीचरQOO Z9s Pro
रैम/स्टोरेज8GB + 128GB स्टोरेज , 8GB + 256GB स्टोरेज और 12GB +256GB स्टोरेज में उपलब्ध है।
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है।
बैटरी5500mAh बैटरी दी गई है।
चार्जर80W फास्ट चार्जर मिलता है।
सेफ्टी रेटिंगIP64 की सेफ्टी रेटिंग से लैस है।
डिस्प्ले6.77 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा50MP Sony IMX882 primary camera, 8 megapixel ultra-wide angle camera, selfie 16 megapixel front camera कैमरा दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 के FuntouchOS 14 पर ऑपरटे करता है।

iQOO Z9 Pro और iQOO Z9s 5G ये दोनों ही फोन बहुत अच्छे हैं। इनके लगभग एक जैसे ही फीचर्स हैं, लेकिन इनके कैमरे में फर्क है। iQOO Z9 Pro का कैमरा iQOO Z9s 5G से अच्छा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version