Home टेक iQOO Z9s Pro 5G vs Poco X6 Pro 5G: बजट में कैमरे...

iQOO Z9s Pro 5G vs Poco X6 Pro 5G: बजट में कैमरे का असली किंग कौन है? खरीदने वाले जानें अंतर

iQOO Z9s Pro 5G vs Poco X6 Pro 5G: इन दोनों फोन के ये अंतर आपको जरुर पता होना चाहिए।

0
iQOO Z9s Pro 5G vs Poco X6 Pro 5G
iQOO Z9s Pro 5G vs Poco X6 Pro 5G

iQOO Z9s Pro 5G vs Poco X6 Pro 5G: भारत में चीनी कंपनी iQOO ने अपनी iQOO Z9 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के कैमरे में AI मिल रहा है। इस सीरीज में iQOO Z9s 5G और iQOO Z9s Pro 5G जैसे दो मॉडल को पेश किया गया है। iQOO Z9s 5G फोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरु है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं iQOO Z9s Pro फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज , 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम 256GB स्टोरेज से लैस है। इन तीनों वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये, 26,999 रुपये और 28,999 है।

iQOO Z9s Pro 5G और Poco X6 Pro 5G फोन का मुकाबला

इस सीरीज का सबसे पावरफुल फोन iQOO Z9s Pro 5G है। इस फोन का मुकाबला Poco X6 Pro 5G जैसे फोन से है। Poco F6 PRO फोन की कीमत 37 हजार से लेकर 48 हजार के आस-पास है। ये फोन 12GB + 512GB, 16GB + 1TB और 16GB + 1TB की स्टोरेज के साथ आता है और इसके कैमरे में भी AI मिलता है।

iQOO Z9s Pro 5G फोन के फीचर्स

फीचर QOO Z9s Pro
रैम/स्टोरेज 8GB रैम और 128GB स्टोरेज , 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज स्टोरेज मिलती है।
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
बैटरी5500mAh बैटरी मिलती है।
चार्जर80W फास्ट चार्जर मिलता है।
सेफ्टी रेटिंगIP64-rated सेफ्टी रेटिंग मिली है।
डिस्प्ले6.77 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिल रही है।
कैमरा50MP Sony IMX882 primary camera, 8 megapixel ultra-wide angle camera, selfie 16 megapixel front camera कैमरा मिल रहा है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 with FuntouchOS 14 पर ऑपरटे करता है।
सिमDual SIM (nano + nano) सिम मिल रहा है।

Poco F6 PRO फोन के फीचर्स

फीचर Poco F6 PRO
रैम/स्टोरेज12GB + 512GB, 16GB + 1TB और 16GB + 1TB की स्टोरेज मिलती है।
बैटरी5000mAh battery दी गई है।
चार्जर120W HyperCharge चार्जर मिलता है।
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है।
डिस्प्ले6.67 inch Display दी गई है।
कैमरा50MP (OIS) , 8MP , 20MP Front Camera कैमरे के साथ AI मिलता है। इसमें Pioneers AI Era with AI Portraits जैसे कैमरे के फीचर्स मिलते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।

iQOO Z9s Pro 5G और Poco X6 Pro 5G दोनों ही फोन बहुत अच्छे हैं। इनके कैमरे में AI मिलता है लेकिन अगर आप ज्यादा अच्छा कैमरा चाहते हैं तो Poco X6 Pro 5G को खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version