Home टेक Motorola Edge 50 Pro 5G से क्या वाकई में अच्छे फीचर्स दे रहा...

Motorola Edge 50 Pro 5G से क्या वाकई में अच्छे फीचर्स दे रहा Realme 13 Pro? खरीदने के बाद नहीं रोना तो जानें अंतर

Motorola Edge 50 Pro 5G vs Realme 13 Pro: इन दोनों में से कोई भी फोन खरीदने से पहले इनके अंतरों को जानें।

0
Motorola Edge 50 Pro 5G vs Realme 13 Pro
Motorola Edge 50 Pro 5G vs Realme 13 Pro

Motorola Edge 50 Pro 5G vs Realme 13 Pro: पिछले कुछ समय से एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च हो रहे हैं। इन फीचर्स को देखते हुए यूजर्स फोन की काफी सेल कर कर रहे हैं। यही वजह है कि, कंपनियां भी बजट में अच्छे स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में अगर आपका प्लान भी किसी अच्छे फोन को खरीदने का है तो एक बार Motorola Edge 50 Pro 5G और Realme 13 Pro फोन के फीचर्स कीमत और अंतरों को जान लें। इससे आपको फायदा होगा।

Motorola Edge 50 Pro 5G और Realme 13 Pro फोन की कीमत और स्टोरेज

ये दोंनों ही फोन्स हालहि में लॉन्च हुए हैं। Realme 13 Pro 5G फोन के 8GB+128GB वेरियंट की कीमत 26,999 रुपए है। वहीं, 8GB+256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपए है , इसके साथ ही इस फोन के 12GB+512GB स्टोरेज वेरियंट के लिए यूजर को 31,999 रुपए चुकाने होंगे। Motorola Edge 50 Pro 5G फोन को 29,999 रुपये के आस-पास की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। मोटरोला का ये फोन 8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।

Motorola Edge 50 Pro 5G vs Realme 13 Pro फोन के अंतर

फीचरMotorola Edge 50 Pro 5GRealme 13 Pro
डिस्प्ले6.7 इंच की 1.5k रिजॉल्यूशन वाली pOLED डिस्प्ले दी गई है।
6.7-inch OLED display मिल रही है।

प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7th Generation 3rd Processor पर चलता है।
Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।

रैम/स्टोरेज8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 storage दी गई है।
8GB+128GB , 8GB+256GB और 12GB+512GB मिलती है।
बैटरी/चार्जर4500mAh बैटरी और 50W वायरलेस और 125W चार्जिंग वाला चार्जर मिल रहा है।
5200mAh battery के साथ 45W SUPERVOOC चार्जर दिया गया है।

कैमरा50MP Rear Camera, 13MP Ultra Wide Camera, AI Adaptive Stabilization, Auto Focus Tracking, AI Photo Enhancement Engine, Tilt Mode, 50MP Selfie कैमरा मिलता है।
50MP Sony LYT-600 OIS camera, 8MP ultra-wide camera , 32MP selfie कैमरा मिल रहा है।

ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 बेस्ड Hello UI का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।
Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।

किस फोन को खरीद सकते हैं?

Motorola Edge 50 Pro 5G और Realme 13 Pro फोन की कीमत में मामूली सा फर्क है। ऐसे में अगर आप अच्छे कैमरे वाले फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Realme 13 Pro फोन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version