Thursday, December 19, 2024
HomeटेकMotorola Edge 50 Pro 5G फोन का कैमरा क्या महंगे OnePlus 12R...

Motorola Edge 50 Pro 5G फोन का कैमरा क्या महंगे OnePlus 12R से अच्छा है? जानें अंतर

Date:

Related stories

Motorola Edge 50 Pro 5G vs OnePlus 12R : अमेरिकन कंपनी Motorola ने अभी हालहि में अपना किफायती कीमत में अच्छे फीचर्स देने वाला Motorola Edge 50 Pro 5G फोन लॉन्च किया है. इस फोन को 8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ कंपनी ने पेश किया था. इसकी कीमत 29000 रुपए है.

Motorola Edge 50 Pro 5G और OnePlus 12R का मुकाबला

जिन लोगों का बजट 30 हजार के आस-पास है, उन लोगों के लिए मोटरोला का ये फोन अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसमें प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए 50MP Rear Camera, 13MP Ultra Wide Camera, AI Adaptive Stabilization, Auto Focus Tracking, AI Photo Enhancement Engine, Tilt Mode, 50MP Selfie जैसे कई कैमरे दिए गए हैं. यही वजह है कि, इसका मुकाबल प्रीमियम कीमत और फीचर्स के साथ आने वाले OnePlus 12R फोन से है. ये फोन 6 GB RAM + 256 GB Storage के साथ 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज में उपलब्ध है.OnePlus 12R फोन की शुरुआती कीमत 45999 रुपए है। आज हम आपको इन दो फोन के फीचर्स और अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फोन में Sony IMX890 50MP primary sensor, 112-degree 8MP ultra-wide camera, 2MP macro camera 16MP front camera, 32MP sensor वाले कई कैमरे मिलते हैं.

Motorola Edge 50 Pro 5G के फीचर्स

फीचरMotorola Edge 50 Pro 5G
डिस्प्ले6.7 इंच की pOLED डिस्प्ले दी गई है.
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7th Generation 3rd प्रोसेसर पर चलता है.
रैम/स्टोरेज8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 storage में आता है.
बैटरी/चार्जर4500mAh बैटरी दी गई है.
कैमरा50MP Rear Camera, 13MP Ultra Wide Camera, AI Adaptive Stabilization, Auto Focus Tracking, AI Photo Enhancement Engine, Tilt Mode, 50MP Selfie से लैस है.
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 का Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है.

OnePlus 12R के फीचर्स

फीचरOnePlus 12R
डिस्प्ले6.78 इंच की Super-bright 120 Hz ProXDR Display के साथ आता है.
बैटरी5400mAh battery मिलती है.
प्रोसेसरSnapdragon® 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है.
चार्जर100W SUPERVOOC + 50W AIRVOOC चार्जर मिलता है.
कैमराSony IMX890 50MP primary sensor, 112-degree 8MP ultra-wide camera, 2MP macro camera 16MP front camera, 32MP sensor जैसे तमाम कैमरे मिलते हैं.
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है.
रैम /स्टोरेज16 GB RAM + 256 GB Storage के साथ 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज दी गई है.

किफायती कीमत में किस फोन पर मिल रहा अच्छा कैमरा?

Motorola Edge 50 Pro 5G और OnePlus 12R दोनों ही फोन बहुत अच्छे हैं, लेकिन इनकी कीमत में बहुत ज्यादा फर्क है. Motorola Edge 50 Pro 5G फोन के कैमरे में AI मिलता है. लेकिन इसका कैमरा काफी अच्छा है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories