Saturday, October 19, 2024
Homeटेकक्या Apple iPhone 15 का बेस्ट विकल्प है एंड्रॉयड Xiaomi 14 5G...

क्या Apple iPhone 15 का बेस्ट विकल्प है एंड्रॉयड Xiaomi 14 5G फोन? खरादने से पहले जानें

Date:

Related stories

iPhone 16 के मार्केट में आते ही औंधे मुंह गिरा iPhone 15 का दाम, इस प्लेटफॉर्म पर मिल रही 9000 से ज्यादा की छूट

iPhone 16: दुनिया क चर्चित कंपनी Apple की ओर से iPhone 16 Series के स्मार्टफोन मॉडल्स टेक मार्केट में लॉन्च कर दिए गए हैं। एप्पल की ओर से लॉन्च किए गए इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल शामिल किए गए हैं।

Apple iPhone 15 vs Xiaomi 14 5G: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में गिने जाने वाली Apple कंपनी के फोन खरीदने का सपना हर किसी का होता है। यही वजह है कि, यूजर्स की पसंद को देखते हुए कंपनी भी हर साल अपनी अपग्रेड सीरीज को पेश करती है। 9 सिंतबर को iPhone 16 series को लॉन्च किया गया है। एप्पल की इस सीरज में iPhone 16, iPhone 16 Plus , iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे फोन को लॉन्च किया गया है। इस बीच लोग पुराने मॉडल को खरीदने की भी सोच रहे हैं, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि नई सीरीज के आते ही पुरानी सस्ती हो जाती है। अगर आप भी Apple iPhone 15 फोन को खरीदना चाहते हैं तो इस फोन को टक्कर देने वाले एंड्रॉयड Xiaomi 14 5G फोन के फीचर्स और इनके अंतरों को भी जान लें।

Xiaomi 14 Series की कीमत और फीचर्स

Xiaomi 14 Series में Xiaomi 14 फोन को हालहि में लॉन्च किया गया है। Xiaomi 14 5G को 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है।

फीचरXiaomi 14
डिस्प्ले6.36-inch OLED की डिस्प्ले ultra-narrow bezels और Dolby Vision support /DC dimming के साथ मिलेगा।
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।
रैम/स्टोरेज12GB/ 256GB स्टोरेज मिलेगी।
बैटरी4610mAh की बैटरी मिलेगी।
चार्जर90W /50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जर दिया गया है।
कैमराLeica co-engineered triple rear camera, 13.5EV high dynamic range 50MP ultra-wide camera, 50MP 3.2X telephoto camera and 50MP Large Light Fusion 900 image sensor जैसे कैमरा फीचर्स मिल रहे हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 के Hyper OS पर ऑपरेट करता है।

iPhone 15 फोन की कीमत और फीचर्स

इस फोन की कीमत 63999,75900, 99,900 रुपए है। ये तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है।

फीचर्सiPhone 15
स्क्रीन साइज6.1 इंच की Super Retina XDR Display मिलती है।
कैमरा48MP , 12MP, 12MP, कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसरA16 Bionic Chip, 6 Core Processor दिया गया है।
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB स्टोरेज मिलती है।

Apple iPhone 15 और Xiaomi 14 5G फोन की कीमत लगभग एक जैसी ही है। लेकिन अगर आप अच्छा कैमरा चाहते हैं तो iPhone 15 फोन खरीद सकते हैं, लेकिन बैटरी में Xiaomi 14 5G फोन काफी अच्छा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories