Home टेक बजट रेंज के किंग बनेंगे itel P40+ & itel A60S स्मार्टफोन! 7000mah...

बजट रेंज के किंग बनेंगे itel P40+ & itel A60S स्मार्टफोन! 7000mah की बैटरी के साथ मिल रहे हैं कई मस्त फीचर्स

0
itel P40+ & itel A60S

itel P40+ & itel A60S: देश में अभी भी बजट फोन्स की काफी अच्छी मांग बनी हुई है। यही वजह है भारत में फोल्डेबल फोन और फ्लिप फोन के आने के बाद भी कंपनियां सस्ते बजट को लगातार ला रही हैं। इसी बीच आईटेल नाम की कंपनी ने मार्केट में दो नए स्मार्टफोन itel P40+ और itel A60s को पेश कर दिया है। इन दोनों ही फोन्स में कमाल की बैटरी दी गई है। इन फोन की बैटरी देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। वहीं, इनकी कीमत भी आपको अधिक परेशान नहीं करेगी।

itel P40+ के फीचर्स

आईटेल ने itel P40+ में Unisoc T606 चिपसेट दी गई है। इस फोन में 6.8 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है। डिवाइस में एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ 90hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इसमें पंच होल डिस्प्ले के साथ 720 x 1640 पिक्ल का रेज्योलूशन दिया गया है। इस फोन को चलाने के लिए इसमें 7000mah की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ 18 वाट का फास्ट चार्जर आता है। इसके रियर में 13एमपी के मेन कैमरे के साथ डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फ्रंट में 8एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 8099 रुपये रखी गई है।

फीचर्सitel P40+itel A60S
ProcessorUnisoc T606
Display6.8 inches (17.27 cm)
Battery7000 mAh
Rear Camera13 MP + 0.3 MP
Front Camera8 MP

itel A60S की खूबियां

इस फोन में Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.6 इंच की IPS  LCD डिस्प्ले दी गई है। ये फोन एंड्रॉइड 12 ओएस पर काम करता है। इसमें 60hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इस डिवाइस में 5000mah की बैटरी दी गई है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके रियर में डबल कैमरा और फ्रंट में 5एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन की कीमत 6299 रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version