Home टेक न्यूज चैनलों में अब पत्रकारों की होगी छुट्टी! इस राज्य ने लॉन्च...

न्यूज चैनलों में अब पत्रकारों की होगी छुट्टी! इस राज्य ने लॉन्च की पहली AI एंकर ‘लिसा’

0
Twitter

AI News Anchor: भारत जैसे महान देश ने टेक्नॉलिजी के क्षेत्र में काफी ज्यादा प्रगति कर ली हैं। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी Artificial Intelligence के चलते दुनिया में कई सारे बदलाव हुए हैँ। AI  की मदद से काफी सारे मशहूर लोगों की अलग-अलग रुप में फोटोस वायरल हुई है। कुछ समय पहले एआई की मदद से Chat GPT की भी शुरूआत की गई थी। हाल ही में रविवार को ओडिशा के एक टी.वी चैनल ने अपने राज्य की पहली एआई न्यूज एंकर ‘लिसा’ को लॉन्च किया है। यह एआई संचालित न्यूज एंकर कई सारी भाषाओं में बोलकर खबरें सुना सकती हैं। एई न्यूज एंकर लिसा देखने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

AI  न्यूज एंकर का अंदाज

ओटीवी उडीशा राज्य के भुवनेश्वर शहर का न्यूज चैनल है। इस न्यूज चैनल ने रविवार को एआई न्यूज एंकर लॉन्च की गई है। एआई एंकर लिसा वीडियो में हैंडलूम साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है। यह देखने में एकदम इंसान की तरह लग रही है। वह दिखने में बेहद सुंदर नजर आ रही है। यह कृत्रिम न्यूज एंकर इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल दोनों में खबर देते हुए नजर आएगी। साथ ही यह दो अलग-अलग भाषाएं हिंदी और ओडिया बोल लेती हैं। एआई न्यूज एंकर लिजा को ओटीवी ने अपने 25 साल पूरे होने की खुशी में एक उपहार के रुप में अपने टी.वी चैनल को दिया है। चैनल के मैंनेजर जगी मंगत पांडा ने कहा है कि ‘लिसा इलेक्ट्रॉनिक प्रसारण में और ऑडियो में पहली एआई न्यूज एकंर है। बदलते हुए समय के साथ हमें खुद को भी तकनीकी के साथ बदलना बहुत जरुरी है।’

जानें क्या है आर्टिफिशियल एजेंसी

आजतक दुनिया में इंसान के ब्रेन को सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट माना जाता है। लेकिन अब इंसान की बुद्धि से भी तेज काम करने वाली मशीनों को तैयार किया गया है। AI एक तरह से मशीनी भाषा है , जो हजारों लोगों का काम एक साथ कर सकती हैं। एआई मशीन इंसानों के द्वारा ही बनाई गई है, लेकिन आने वाले समय में इन मशीनों से सबसे ज्यादा खतरा इंसानों को होने वाला है। यह मशीन किसी भी प्रकार का काम करने के लिए जिस ब्रेन का उपयोग करती है उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी कहते है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version