Free Dish Channels: मौजूदा समय में टेलिविजन में चैनल्स देखने के लिए लोग डायरेक्ट टू होम (DTH) सर्विस का इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिए ही लोग टीवी पर अपने पसंदीदा चैनल्स देख रहे हैं। आज के समय में DTH सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को कम से कम 500 रुपये का चैनल्स वाला पैक खरीदना पड़ता है और इस चैनल पैक को रिचार्ज कराने के बाद ही टीवी चैनल्स प्रसारित होना शुरू होते हैं। इसके चलते कई लोग धीरे-धीरे ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर शिफ्ट हो रहे है। तो ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं Free Dish (फ्री डिश) के बारे में, जिसमें आपको हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है और आप जिंदगी भर मुफ्त में 250 से ज्यादा चैनल्स देख सकते हो।
ऐसे मंगाए फ्री डिश
अगर आपअपने टेलीविजन में मुफ्त में चैनल्स देखना चाहते हो तो आपको अपने टीवी के लिए फ्री डिश वाला सेट-टॉप बॉक्स (Set-top Box) खरीदना पड़ेगा। इस फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स (Set-top Box) को आप किसी इलेक्ट्रॉनिक्स समान की दुकान या ऑनलाइन 1000 से 1500 रुपये की कीमत के बीच भी मंगा सकते हो। इस फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स में के जरिए आप टीवी में दूरदर्शन के अलावा कई पेड चैनल्स के साथ 250 से ज्यादा फ्री चैनल्स यानी Free Dish Channels देख सकते हो।
ऐसे करें इनस्टॉल
फ्री डिश वाले सेट-टॉप बॉक्स को लगाना काफी आसान और सरल है। इस फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स को चलाने के लिए आपको अपने पुराने डिश DTH एंटीना से जोड़ना होगा। इसके एंटीना को जोड़ने के बाद आप जिंदगी भर फ्री डिश लगाकर सालों तक मुफ्त में चैनल्स देख सकते हैं। वैसे तो मार्केट में कई तरह के फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं लेकिन इनमें से आप MPEG-2 और MPEG-4 पिक्चर क्वालिटी के साथ आने वाले सेट-टॉप बॉक्स को खरीद सकते हैं। MPEG-4 सेट-टॉप बॉक्स के जरिए आप FHD में चैनल देख पाएंगे, लेकिन MPEG-2 में सेट-टॉप बॉक्स फुल एचडी क्वालिटी नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy M14 5G के आते ही पलटी बाजी, फीचर्स के सामने बड़ी-बड़ी कंपनियां हुई ढेर