Home ख़ास खबरें कोर्ट की Facebook को चेतावनी, कहा- ‘पूरे भारत में बंद कर देंगे...

कोर्ट की Facebook को चेतावनी, कहा- ‘पूरे भारत में बंद कर देंगे आपकी सेवाएं’, जानें क्या है मामला ?

0
karnataka high court on facebook
karnataka high court on facebook

Facebook: कर्नाटक हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को एक बड़ी चेतावनी दी है। कोर्ट ने कहा है कि हम पूरे भारत में आपकी सेवाएं बंद करने पर विचार कर सकते हैं। कोर्ट ने ये चेतावनी एक याचिका की सुनवाई के दौरान दी। आरोप है कि फेसबुक कथित तौर पर राज्य पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। फेसबुक से एक फेक अकाउंट के संबंध में जानकारी मांगी गई थी, जो अभी तक मुहैया नहीं कराई गई है।

‘एक हफ्ते के अंदर पेश करें रिपोर्ट’

दरअसल, कोर्ट की यह टिप्पणी सऊदी अरब में कैद एक भारतीय से जुड़े केस के बाद आई है। दक्षिण कन्नड़ जिले के बिकरनकाट्टे की रहने वाली कविता की याचिका पर बुधवार (14 जून) को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान जस्टिस कृष्ण एस. दीक्षित की बेंच ने फेसबुक को निर्देश दिया कि वह एक हफ्ते के अंदर मांगी गई जानकारी के साथ पूरी रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट करे।

कोर्ट ने जांच जारी रखने को कहा

कोर्ट ने कहा” आप राज्य पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। हम पूरे भारत में आपकी सेवाएं बंद करने पर विचार कर सकते हैं। एक हफ्ते के अंदर पूरी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करें।” इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से सऊदी अरब में भारतीय नागरिक की फर्जी गिरफ्तारी के मामले में उठाए गए कदमों का ब्योरा मांगा है। कोर्ट ने राज्य पुलिस को भी जांच जारी रखने के आदेश दिए हैं।

क्या है मामला ?

बता दें कि ये याचिका कविता नाम की एक महिला ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि उनके पति शैलेश कुमार (52) पिछले 25 साल से सऊदी अरब की कंपनी में काम कर रहे थे। जबकि वह मंगलुरु में रहती हैं। याचिकाकर्ता ने बताया कि 2019 में CAA और NRC के समर्थन में उनके पति ने एक फेसबुक पोस्ट किया था। लेकिन, कुछ अज्ञात लोगों ने उनके नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर सऊदी अरब के शासक के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। जिसके बाद सऊदी अरब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब वह जेल में बंद है। याचिकाकर्ता ने इस संबंध में मंगलुरु पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

ये भी पढ़ें: Manipur के इंफाल में एक बार फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने कैबिनट मंत्री के घर में लगाई आग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version