Air Conditioner Height: अगर आपने नया एयर कंडीशनर एसी खरीदा है और आप एसी को अपने घर में इंस्टॉल करने वाले हैं तो आपको एसी इंस्टॉल करवाते समय कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए। दरअसल आप जब अपने घर में एसी फिट करवाते हैं तो आपको इस बात का ध्यन देना चाहिए कि इसे फिट करवाते समय आपको फर्श से कितनी ऊंचाई पर रखना चाहिए। एयर कंडीशनर को ऊंचाई पर इंस्टॉल करवाने से ही ये ठीक तरह से आपके कमरे को ठंडा करेगा। अगर एसी की ऊंचाई सही नहीं हो तो यह ठीक तरह से रूम को कूल नहीं करेगा। तो आइए जानते हैं कि वो कौन से स्टेप्स हैं जिन्हें आप एसी को इंस्टॉल करवाते समय ध्यान में रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें: मात्र 6000 रुपये में खरीदें WESTINGHOUSE कंपनी का SMART TV, दमदार साउंड के साथ कमरे को बनाएं पिक्चर हॉल
इन बातों का रखें ध्यान
एयर कंडीशनर को घर में इंस्टॉल करते वक्त हमें ध्यान देना चाहिए की एसी फर्श से 7 से 8 फीट की उंचाई पर लगा होना चाहिए। ऐसा करने से एसी से आने वाली हवा पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है और अच्छी तरह से कमरे को ठंड़ा करती है। लेकिन एसी को ऊंचाई पर लगावाते समय रूम की उंचाई, यूनिट के साइज और छत की ऊंचाई को ध्यान में रखना चाहिए, ऐसा करने से यूनिट की सुरक्षित रहती है।
एंगल भी है एक खास वजह
घर में एसी इंस्टॉल करवाते समय ऊंचाई के अलावा एसी के एंगल को भी देखना भी जरूरी होता है कि एसी सही एंगल पर इंस्टॉल किया गया है या नहीं। इसके साथ ही एसी का एंगल थोड़ा नीचे की ओर झुका हुआ होना चाहिए ताकि कॉन्डेंसेशन से निकलने वाला पानी ठीक तरह से बाहर आ सके। अगर एसी का पानी पूरी तरह से बाहर नहीं निकलेगा तो इससे एसी को नुकसान पहुंचने का खतरा भी काफी ज्यादा रहता है। एयर कंडीशनर इस्टॉल करवाते समय पर्दे और फर्नीचर जैसी चीजों से दूर रखना चाहिए।