Laptop Under 25000: स्मार्टफोन से लेकर कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे कई गैजेट्स के जरिए ज्यादातर लोग अपने रोजाना के बहुत सारे कामों को इनके जरिए ही पूरा करते हैं। ये गैजेट्स लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। आज कल पढ़ाई करने के लिए भी कई सारे स्टूडेंट्स को लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम आपको तीन लैपटॉप के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं और इन लैपटॉप को आप 25000 रुपये से कम की कीमत पर खरीद सकते हैं।
Primebook 4G
शार्क टैंक में पेश किए गए Primebook 4G लैपटॉप को लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। ये लैपटॉप विंडो बेस्ड न होकर एक Android बेस्ड OS वाला लैपटॉप है। इस लैपटॉप में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ में MediaTek MT8788 प्रोसेसर दिया गया है। यह लैपटॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 16990 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Lenovo E41-55
Lenovo E41-55 लैपटॉप Window 10 पर काम करता है और इस लैपटॉप में 4GB Ram+256GB SSD दी गई है। यह लैपटॉप 6 घंटे के बैटरी बैकअप और 14 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इस लैपटॉप को आप ऑनलाइन वेबसाइट Amazon से 20990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं और यह AMD Athlon A3150U SOC पर बेस्ड है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में कैमरा भी दिया गया है।
ASUS VivoBook 14 (2021)
ASUS VivoBook 14 लैपटॉप में 4GB Ram के साथ में 256GB SSD का सपोर्ट भी दिया गया है। इस लैपटॉप की खासियत ये है कि इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। यह लैपटॉप 14 इंच की डिस्प्ले और Celeron Dual Core चिपसैट से लैस है। ASUS VivoBook 14 लैपटॉप की कीमत की बात करें तो यह Flipkart पर 21990 रुपये मिल रहा है। इस लैपटॉप पर स्कूल के कई काम या प्रोजेक्ट से लेकर ऑफिस के कामों को भी किया जा सकता है।