Monday, December 23, 2024
HomeटेकFlipkart से Oppo F21 Pro स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का...

Flipkart से Oppo F21 Pro स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का आखिरी मौका, मिल रही है बंपर छूट

Date:

Related stories

Oppo F21 Pro: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Oppo F21 Pro स्मार्टफोन को ज्यादा छूट पर खरीदने का सुनहरा मौका है। जिसके बाद यह फोन आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगा। ऐसे में फ्लिपकार्ट से आप Oppo F21 Pro फोन को पर पूरे 25% का डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस कंपनी के स्मार्टफोन की पहचान की इनमें मिलने वाले सेल्फी कैमरे है जिससे फोटो की क्वालिटी काफी अच्छी आती है।

ये भी पढ़ें: APPLE को नहीं रास आया BLUEMAIL CHATGPT का जलवा, निकाला ऐसा तोड़ देखते रह गए लोग

Oppo F21 Pro की स्पेसिफिकेशन

ओपो का F21 Pro फोन में 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन आती है जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें आपको 8GB रैम और 6GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन के साथ में 128GB इंटरनल स्टोरेज भी इसमें दी गई है। इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर आर एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड colorOS 12.1 दिया गया है।

DISPLAY 6.43 inche AMOLED, 90Hz, 430 nits (typ), 600 nits (HBM), 800 nits (peak)
Processor Qualcomm Snapdragon 680 4G (6 nm)
OS OS Android 12, ColorOS 12.1
MAIN CAMERA Triple 64 MP, f/1.7, 26mm (wide), 1/2.0″, 0.7µm, PDAF
2 MP, f/3.3, (microscope)
2 MP, f/2.4, (depth)
SELFIE CAMERA Single 32 MP, f/2.4, 24mm (wide)
NETWORK Technology GSM / HSPA / LTE
BATTERY Li-Po 4500 mAh, non-removable
Charging 33W wired, 100% in 60 min (advertised)
Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
MEMORY 128GB 8GB RAM

 

Oppo F21 Pro की कीमत

फ्लिपकार्ट पर ओपो का F21 Pro स्मार्टफोन पर काफी ज्यादा ऑफर दिया जा रहा है। इसकी फोन की असल कीमत 27999 रूपए है लेकिन इस स्मार्टफोन को आप मिल रहे 25 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 20999 में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप अगर इस फोन को कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 750 रुपये तक 10 फीसदी की छूट मिल जाएगी। ऐसे ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 फीसदी कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा इस फोन पर 19200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन पर मिल रहे सभी ऑफर की जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट पर जाएं।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories