Home टेक iPhone 16 Series की लॉन्च डेट का हुआ एलान , जानें फोन...

iPhone 16 Series की लॉन्च डेट का हुआ एलान , जानें फोन के साथ क्या-क्या हो सकता है लॉन्च?

iPhone 16 Series की लॉन्चिंग के दिन कंपनी क्या-क्या कर सकती है पेश।

0
iPhone 16 Series संभावित फोटो

iPhone 16 Series: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में गिने जाने वाली एप्पल कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड iPhone 16 Series की लॉन्च डेट का एलान कर दिया है। एप्पल की ये सीरीज 9 सितंबर 2024 को लॉन्च होगी। इस सीरीज में  iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल पेश हो सकते हैं। Apple ने अपकमिंग लॉन्च इवेंट का नाम it,s Glowtime दिया है।

iPhone 16 Series की लॉन्चिग कहां देखें?

अमेरिका में ये इवेंट सुबह 10 बजे होगी तो वहीं, भारत में रात 10.30 बजे यूजर्स इस इवेंट को लाइव देख सकेंगे। यूजर्स एप्पल की आधिकारीक वेबसाइट और Youtube चैनल पर इसे देख सकेंगे।

इवेंट में क्या-क्या हो सकता है लॉन्च?

इस इवेंट में सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं बल्कि Watch Series 10, Watch Ultra 3, Watch SE 3, AirPods Max 2 और AirPods 4 जैसे तमाम गैजेट्स भी लॉन्च हो सकते हैं।

एप्पल की it,s Glowtime इवेंट को लेकर ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि, इस अवेंट में पहली बार एप्पल AI के साथ अपने आईफोन को लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही एप्पल की ये सीरीज महंगी भी हो सकती है।

iPhone 16 Series के संभावित फीचर्स

फीचरiPhone 16 Series
प्रोसेसरA18 chip का प्रोसेसर दिया जा सकता है।
बैटरी3,561 mAh / 4,676 mAh बैटरी मिल सकती है।
चार्जर40W वायर्ड चार्जर मिल सकता है।
डिस्प्ले6.9 इंच तक की डिस्प्ले मिल सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 18 का ऑपरेटिंग सिस्टम AI के साथ आ सकता है।
कैमरा48MP ultra-wide camera, periscope ultra-long telephoto combination camera, 5x optical zoom, up to 25x digital zoom जैसे कैमरा फीचर्स दिए जा सकते हैं।

iPhone 16 Series को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version