Home टेक कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ Lava Agni 2 हुआ लॉन्च,...

कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ Lava Agni 2 हुआ लॉन्च, इन नायाब फीचर्स से है लैस

0

Lava Agni 2 5G: देसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपना Lava Agni 2 5G डिवाइस को देश में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के बैक पैनल पर ग्लास दिया गया है और डिजाइन के मामले में भी यह काफी ज्यादा आकर्षक है। Lava Agni 2 हैंडसेट की खास बात यह है कि इसमें कर्व्ड 3D डिस्प्ले दी गई है। वहीं इसके अलावा, 50MP कैमरा और MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट से इसे लेस किया गया है।

ये भी पढ़ें: 18000 रुपये वाली Fire-Boltt Smart Watch केवल 1599 रुपये में खरीदने का शानदार मौका, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशन

Lava Agni 2 फोन में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया सगया है, जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस Lava Agni 2 5G देश में लॉन्च हुआ पहला स्मार्टफोन है, जिसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। रैम और स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 8GB रैम का सपोर्ट और 16GB तक वर्चुअली रैम का सपोर्ट दिया गया है, तो वहीं इस हैंडसेट में हाईएस्ट 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोन Android 13.0 पर बेस्ड है और इसमें तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट और दो साल के एंड्रॉयड अपडेट भी कंपनी की तरफ से दिए जाएंगे। फोन में 50एमपी के चार रियर कैमरे पैनल का सपोर्ट दिया गया है।

SmartphoneLava Agni 2 5G
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Display6.78-inch curved AMOLED display, FHD+ resolution, 120Hz refresh rate
Ram8GB
Storage128Gb & 256GB
Network2G, 3G, 4G, 5G

Lava Agni 2 5G की कीमत

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसे 19999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन की पहली सेल 24 मई 2023 को सुबह 10 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर शुरू की जाएगी। फोन के साथ कंपनी सभी प्रमुख क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2000 रुपये की फ्लैट छूट दे रही है।

ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क

Exit mobile version