Home टेक देसी स्मार्टफोन Lava Blaze 2 के लॉन्च होते ही चीनी कंपनी Oneplus...

देसी स्मार्टफोन Lava Blaze 2 के लॉन्च होते ही चीनी कंपनी Oneplus और Xiaomi की अटकी सांसे! 9000 में मिल रहे ये धाकड़ फीचर्स

0

Lava Blaze 2: देसी कंपनी Lava ने अपना सबसे शानदार और बेहद सस्ते Lava Blaze 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। खासबात ये है कि इस 10000 रुपए से कम की कीमत में लॉन्च किया गया है। 9000 रुपए में इस 5G फोन में 11GB RAM मिल रही है। इसके साथ ही 128GB तक की स्टोरेज मिल रही है। इसके कैमरे की अगर बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है। ये फोन साल 2022 में लॉन्चि हुए Lava Blaze का अपग्रेड वर्जन बताा जा रहा है। 9000 की कम कीमत में इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है। Amazon से 18 अप्रैल से इसे खरीद सकेंगे। इसके दमदार प्रोसेसर पर अगर नजर डालें तो इसमें Unisoc T616 का प्रोसेसर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: SAMSUNG के 183 लीटर वाले Refrigerator को मात्र 1691 रुपये की EMI पर मंगाएं घर, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

Lava Blaze 2 के फीचर्स

फीचर्स Lava Blaze 2
रैम 6GB रैम के साथ 5GB वर्चुअल रैम
स्टोरेज 128GB स्टोरेज
डिस्प्ले 6.5 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले
स्क्रीन 2.5D कर्व्ड स्क्रीन
कैमरा 13MP AI ड्यूल कैमरा सेटअप
बैटरी 5000 mAh
चार्जर 18W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेट एंड्रॉइड 13
प्रोसेसर Unisoc T616 प्रोसेसर

Lava Blaze 2 में क्या है खास?

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन अपने आप में बेहद खास फोन है। इसकी स्टोरेज और प्रोसेसर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस भारतीय कंपनी के शानदार फोन को मुकाबला वनप्लस और ओप्पो जैसी बड़ी कंपनियों से है। इन चीनी कंपनियों को ये अपने दनदार फीचर्स से काफी चक्कर देने वाला है। खबरों की मानें तो इसका मुकाबला Realme C55 और Xiaomi 12C जैसे बजट के स्मार्टफोन्स से हो सकता है।

 

Exit mobile version