Home टेक ग्लास पैनल की खासियत के साथ मार्केट में आएगा Lava Blaze 2,...

ग्लास पैनल की खासियत के साथ मार्केट में आएगा Lava Blaze 2, दमदार प्रोसेसर बढ़ा सकता है स्मार्टफोन की शान!

0
Lava Blaze 2

Lava Blaze 2: स्मार्टफोन कंपनियों के बीच इस वक्त एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है। कंपनियां फोन्स में पहले से बेहतर प्रोसेसर के साथ उन्हें बाजार में पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में Lava कंपनी का नया स्मार्टफोन Lava Blaze 2 की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसमें अब तक का सबसे बढ़िया बैक पैनल दिया जाएगा। लीक हुई जानकारी से पता चला है कि Lava कंपनी का ये फोन एंट्री लेवल का फोन होगा।

Lava Blaze 2 की लॉन्च डेट का खुलासा

आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में Lava ने कई दमदार फोन्स को उतारा है। ऐसे में अब Lava Blaze 2 की लॉन्च डेट की भी जानकारी भी सामने आई है। कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन अप्रैल महीने में मार्केट में दस्तक देगा। वहीं, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Unisoc T616 प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही इस फोन में रियर साइड पर ग्लास पैनल दिया जाएगा। इस तरह से ये फोन बजट कैटेगरी वालों के लिए एक प्रीमियम फोन होगा।

सामने आई कैमरे सैटअप की जानकारी

लीक हुई जानकारी से खुलासा हुआ है कि इसे ऑरेंज कलर के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इसके बैक साइड में डबल कैमरा सैटअप दिया जाएगा। इसके साथ फ्लैश लाइट भी होगी। बताया जा रहा है कि इस फोन को 10 हजार की कीमत पर पेश किया जा सकता है।

इस फोन में बैटरी क्षमता कितनी होगी और इसका स्क्रीन साइज कितना होगा। इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसके बाकी फीचर्स और खासियत की जानकारी बाहर आएंगी।

ये भी पढ़ें: AAJ KA PANCHANG: मंगलवार के दिन ग्रह-नक्षत्रों की कैसी रहेगी स्थिति, जानें आज का पंचांग

 

Exit mobile version