Lava Blaze Pro 5G: घरेलू कंपनी लावा इन दिनों अपकमिंग स्मार्टफोन Lava Blaze Pro 5G पर काम कर रही है। इस फोन को आगामी कुछ हफ्तों में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इसके बारे में X अकाउंट पर लावा इंडिया के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड ने जानकारी दी है। हम यहां आपको बताने वाले हैं कि इस फोन में क्या कुछ फीचर्स अनुमानित तौर पर दिए जा सकते हैं।
Lava Blaze Pro 5G भारत में होगा लॉन्च
हाल ही में लावा के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना (Sunil Raina) एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि हम ऐसा 5 जी फोन ला रहे हैं जो हर किसी तक पहुंचेगा। इसका मतलब साफ है लावा का ये फोन आगामी कुछ हफ्तों में 5 जी कनेक्टिविटी के साथ किफायती रेंज में पेश किया जा सकता है। X पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये फोन फेस्टिव सीजन के दौरान दस्तक देगा।
Coming soon #BlazePro5G 🔥🔥🔥
— Sunil Raina (@reachraina) September 13, 2023
Lava #Blaze5G made 5G technology accessible to the masses, and with your incredible support it was also awarded as the Best Smartphone of the Year🏆
Thank you🙏
This festive season we have lined up some amazing launches that will bring 5G…
Lava Blaze Pro 5G के अनुमानित फीचर्स
एक तरफ सुनील रैना ने इसकी लॉन्च के बारे में जानकारी दी है तो दूसरी तरफ टिपिस्टर अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) ने X अकाउंट पर आगामी फोन के स्पेसिफिकेशन्स साझा किए है। इनके मुताबिक इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर परफॉरमेंस के लिए दिया जा सकता है। इसमें एलईडी फ्लैश युनिट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इनके मुताबिक फोन को व्हाईट और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। हैंडसेट में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.5 इंच की डिस्प्ले प्रदान की जा सकती है।
फीचर्स | Lava Blaze Pro 5G |
डिस्प्ले | 6.5 इंच 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 |
रियर कैमरा | 50 मेगापिक्सल |
बैटरी | 5000 एमएएच |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।