Thursday, December 19, 2024
Homeटेकअरे छोड़िए महंगे AC का झंझट, इस डिवाइस को कमर पर बांधते...

अरे छोड़िए महंगे AC का झंझट, इस डिवाइस को कमर पर बांधते ही भीषण गर्मी में भी मिलेगी कश्मीर वाली ठंडक

Date:

Related stories

AC: उमस वाली गर्मी हो या फिर तेज धूप के साथ झुलसा देने वाली गर्मी। हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द इससे राहत मिलें। आपने आजतक कई तरह के एयर कंडीशनर देखें होंगे, मगर हम जिसकी बात करने वाले हैं, आपने शायद ही पहले कभी ऐसा एसी देखा होगा। जी हां, ये एसी एकदम अलग और खास है (Gloture wearcool Waist AC) और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे कही भी लेकर जा सकते हैं। आपने सही पढ़ा, ये पोर्टेबल एसी है, लेकिन इसमें एक बात है, जिसे जानकर आपको खुशी होगी।

Gloture wearcool Waist AC की जानकारी

दरअसल इस एसी को कमर में बांधा जा सकता है और भीषण गर्मी से राहत ली जा सकती है। आपको बता दें कि जापान की ग्लोचर नामक कंपनी ने एक अलग तरह का एसी पेश किया है। इस एसी को कमर पर बांधकर कही भी जाया जा सकता है। घर से बाहर निकलने पर अधिक तापमान होता है और ऐसे मौसम में ये एसी काफी कारगर साबित हो सकता है।

Gloture wearcool Waist AC का डिजाइन

कंपनी ने wearcool Waist AC को बेल्ट की शेप में डिजाइन किया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसे कमर पर बांधकर आराम से कोई भी काम किया जा सकता है। ये बेल्ट की शेप में बना है और ये डिवाइस ऊपर की तरफ ठंडी हवा को फैंकता है। कंपनी ने बताया है कि बेल्ट के अंदर पंखों की एक सीरीज लगी हुई है। इस बेल्ट वाले एसी के भीतर एक हीट एबजॉर्विंग पीसीएम दिया गया है। इसी वजह से ये आराम से ऊपर की तरफ चिल्ड कूलिंग वाली हवा फेंकता रहता है। इस बेल्ट वाले एसी का कुल वजन 480 से 500 ग्राम के बीच है। ये डिवाइस 5 मीटर प्रति सेकेंड के हिसाब से हवा फेंकता है।

Gloture wearcool Waist AC Price

ग्लोचर कंपनी ने बताया है कि ये डिवाइस एक बार फुल चार्ज होने के बाद 17 घंटे तक आराम से चल सकता है। इस एसी में 70 से लेकर 105 सेंटीमीटर तक एडजेस्टेबल सिस्टम दिया गया है, जिसे यूजर्स अपनी कमर की साइज के मुताबिक आगे-पीछे कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए एक ऐप भी बनाया गया है, जिसे स्मार्टफोन की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है। ऐप में जाकर पंखों की स्पीड और कितने पंखें चलाने हैं, ये भी नियंत्रित किया जा सकता है।

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन और मॉडर्न जी से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 32500 येन (जापानी करेंसी) 19200 रुपये (भारतीय करेंसी) के करीब है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories