Home टेक MWC में Lenovo ने लॉन्च किए दो नए लैपटॉप Ryzen 7000 प्रोसेसर...

MWC में Lenovo ने लॉन्च किए दो नए लैपटॉप Ryzen 7000 प्रोसेसर के साथ मिल रही 4K टच स्क्रीन डिस्प्ले

0

Lenovo New Laptop: स्पेन के बारसेलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 की शुरूआत हो चुकी है। इस मोबाइल इवेंट में स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कई तरह के गैजेट्स और लैपटॉप भी लॉन्च किए गए हैं। ऐसे में दिग्गज टेक कंपनी लेनोवो ने इस मोबाइल शो में अपने दो नए लैपटॉप ThinkPad Z13 और Z16 Gen 2 को लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपना एक Lenovo ThinkCentre TIO Gen 5 मॉनिटर भी पेश किया है। तो आइए जानते हैं इन दोनों लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

ये भी पढ़ें: SAMSUNG GALAXY S23 ULTRA पर पहली बार मिल रही 50999 रुपये छूट, ऑफर का जल्दी उठाएं लाभ

Thinkpad Z13 Gen 2 & Z16 Gen 2 Specifications

लेनोवो ने अपने इन दोनों लैपटॉप में AMD Ryzen 7000 प्रोसेसर दिया गया है जो की एक अच्छा प्रोसेसेर माना जाता है। बात करें इन दोनों लैपटॉप में मिलने वाले डिस्प्ले पैनल की तो इन दोनों लैपटॉप में WUXGA IPS LCD, WQXGA (2.8K) OLED और WQUXGA (4K) OLED टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया हैं और दोनों डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है।

कनेक्टिविटी के लिए दोनों ही लैपटॉप्स में 3.5mm हेडफोन जैक और SD कार्ड रीडर के साथ में यूएसबी 4.0 पोर्ट भी दिया गया है। लैपटॉप्स को पावर देने के लिए जेड16 में 72Wh की बैटरी जबकि जेड13 में 51.5 Wh की बैटरी लगाई गई है। दोनों लैपटॉप 64GB LPDDR5x RAM और 2TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किए गए हैं। जीपीयू की बात करें तो जेड13 जेन 2 लैपटॉप में Radeon GPU और जेड16 जेड 2 में RX 6500M जीपीयू मिलता है।

Z13 Gen 2 & Z16 Gen 2 लैपटॉप की कीमत

अब आपको दोनों लैपटॉप की कीमत के बारे में बताते हैं। लेनोवो के Z13 Gen 2 लैपटॉप को 1649 यूरो यानी लगभग 144205 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है जो कि जुलाई 2023 से सेल होगा। वहीं बात करें Z16 Gen 2 लैपटॉप की तो इसे लेनोवो ने 1959 यूरो यानी की करीब 171283 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है और यह लैपटॉप अगस्त 2023 से बिकना शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version