Monday, December 23, 2024
HomeटेकApple WWDC 2023 का सबसे स्पेशल प्रोडक्ट रहा MacBook Air, वर्ल्ड थिनेस्ट...

Apple WWDC 2023 का सबसे स्पेशल प्रोडक्ट रहा MacBook Air, वर्ल्ड थिनेस्ट लैपटॉप के फीचर्स और कीमत कर देंगे हैरान

Date:

Related stories

Apple WWDC 2023: दुनिया की सबसे अधिक वैल्येबल टेक कंपनी एप्पल ने 5 जून को अपना सालाना इवेंट WWDC (वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस) का आयोजन किया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में शुरू हुए इस मेगा इवेंट को एप्पल के सीईओ टिम कुक ने स्टार्ट किया। इस दौरान एप्पल ने कई खास प्रोडक्ट पर से पर्दा उठाया और दुनिया को एप्पल के दमदार खूबियों से लैस धांसू आइटम से रूबरू करवाया। एप्पल के इस इवेंट पर पूरे टेक मार्केट की नजरें थी। एप्पल का ये मेगा कार्यक्रम 9 जून तक जारी रहेगा।

MacBook Air की जानकारी

आपको बता दें कि एप्पल ने दुनिया का सबसे पतला MacBook Air पेश किया है। इस मैकबुक में 15 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 15.3 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गई है। इस मैकबुक का वजन 1.49KG है और इसकी मोटाई 11.5mm है। एप्पल के इस बड़े इवेंट में MacBook Air ने चारों तरफ से सुर्खियां बटोरी। हर कोई इस मैकबुक की बात कर रहा है। जानिए क्या है इसकी खूबियां और कीमत।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: 222 रुपये देकर घर ला सकते हैं Hindware Room Air Cooler, स्टॉक खत्म होने से पहले जान लीजिए EMI ऑफर

MacBook Air के स्पेसिफिकेशन्स

एप्पल इस मैकबुक को चार कलर ऑप्शन मिडनाइट, स्पेस ग्रे, स्टारलाइट और सिल्वर रंग में मिलेगा। इस डिवाइस में एम2 चिपसेट दी गई है। इसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। कंपनी ने दावा है किया है कि इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 18 घंटे चलेगी। इस डिवाइस में 1080 पिक्सल का वेबकैम दिया जाएगा। इसमें 6 स्पीकर्स दिए गए हैं।

फीचर्सMacBook Air
स्क्रीन15.3 इंच
बैटरी18 घंटे
कलर मिडनाइट, स्पेस ग्रे, स्टारलाइट और सिल्वर
प्रोसेसरएम2 चिपसेट
वेबकैम 1080 पिक्सल
ब्राइटनेस 500 निट्स
वजन1.49KG

MacBook Air के फीचर्स

आपको बता दें कि कंपनी ने दावा किया है कि इसमें कनेक्टिंग के लिए दो मैगसेफ चार्जिंग पोर्ट और थंडरपोर्ट दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें वर्सेटाइल कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm का हैडफोन जैक दिया गया है। इसमें 2TB की SSD कार्ड स्टोरेज दी गई है। वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मैकुबक की कीमत 134900 रुपये बताई जा रही है। इसकी कीमत जानकर आपको काफी हैरानी हुई होगी। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप 13 जून 2023 से एप्पल के आधिकारिक स्टोर और ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Upcoming Bikes: मार्केट में तहलका मचाने आएंगी Yamaha और Harley Davidson की ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, मिलेंगे गजब के फीचर्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories