Microsoft: वर्तमान समय में एप्पल और गूगल ही ऐसी कंपनियां हैं जिनके ऐप स्टोर उपलब्ध हैं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए गूगल की तरफ से गूगल प्ले स्टोर उपलब्ध है और iOS के लिए एप्पल ऐप स्टोर उपलब्ध है।
अब माइक्रोसॉफ्ट भी इस मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है। खबरों की मानें तो माइक्रोसॉफ्ट भी जल्द ही अपना ऐप स्टोर मार्केट में उतार सकता है। अगर माइक्रोसॉफ्ट भी ऐप स्टोर में एंट्री करता है तो गूगल और एप्पल की टेंशन बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें: AMAZFIT ने अपनी GTR MINI स्मार्टवॉच की लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ और SATELLITE POSITIONING जैसे कई फीचर्स से है लैस
ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं देने होंगे पैसे
माइक्रोसॉफ्ट गेमिंग हेड फिल स्पेंसर ने इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी की तरफ से गेमिंग प्ले स्टोर लॉन्च करने का प्लान तैयार किया गया है। खबरों की मानें तो मार्च 2024 तक माइक्रोसॉफ्ट अपना प्ले स्टोर लॉन्च कर सकती है जहां एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे।
गेमिंग क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रहा माइक्रोसॉफ्ट
गेमिंग एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जहां पर 2.8 अरब यूजर्स हैं और उम्मीद है कि साल 2030 तक ये यूजर्स बढ़कर 4.5 अरब हो सकते हैं। इसमें सबसे ज्यादा यूजर्स ऐसे हैं जो स्मार्टफोन में गेम खेलते हैं। इन चीजों के मद्देनजर माइक्रोसॉफ्ट भी गेमिंग क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रहा है। खबरों की मानें तो रेगुलेटर्स ने एक्टिविजन ब्लिजार्ड के 75 अरब डॉलर के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी तो कंपनी इसे साल 2024 से शुरू कर सकती है।
पहले से उपलब्ध है ऐप स्टोर
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट का ऐप स्टोर पहले से ही उपलब्ध है लेकिन अभी इसे मात्र माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। आने वाले समय में यह स्मार्टपोन यूजर्स के लिए आ सकता है और इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स और आईओएस यूजर्स दोनों ही कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर