Home टेक दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगी Mini Cooper Electric Electric कार, लुक...

दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगी Mini Cooper Electric Electric कार, लुक देखते ही आ जाएगा दिल

0

Mini Cooper Electric Electric Convertible 2023: बीएमडब्ल्यू के मालिकाना हक वाली कार निर्माता कंपनी मिनी ने अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक कार कूपर एसई (Mini Cooper Electric SE) के अपग्रेडे Mini Cooper Electric Electric Convertible 2023 मॉडल से पर्दा उठा दिया है। Mini Cooper Electric SE कार का कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। कंपनी अब जल्द ही Mini Cooper SE Convertible 2023 को यूरोपीय बाजारों में पेश करने को तैयार है। लेकिन कंपनी ने इसके ग्लोबली लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। तो आइए जानते हैं इस कार की सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: Volkswagen और Skoda Slavia जैसी कारों को नींद उड़ाने इस दिन आ रही Hyundai की नई Verna, फीचर्स देख हो जाएगी मोहब्बत

यूरोप में बिकेगी नई Mini Cooper SE Convertible 2023

मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार के यूरोप में पेस करने के बाद केवल 999 यूनिट्स ही बनाएगी। बता दें कि मौजूदा Mini Cooper Electric SE एनिग्मैटिक ब्लैक और व्हाइट सिल्वर कलर ऑपशंस में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं Mini Cooper Electric Electric Convertible 2023 को इन कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की आंशका है और इस कार का डिजाइन भी Mini Cooper Electric Electric Convertible 2023 की तरह हो सकता है।   

ये स्पेसिफिकेशन Mini Cooper SE Convertible 2023 में मिल सकते हैं

Mini Cooper Electric SE के हार्डटॉप वेरिएंट में 184hp की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 8.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है। वहीं कंपनी का दावा है कि कूपर एसई कन्वर्टिबल में 32.4kWh बैटरी पैक से 201km की WLTP-रेटेड रेंज मिल सकती है। इस कार में की तरह के खास फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Mini Cooper Electric SE की कीमत

आपको बता दें कि मौजूदा समय में देश में मिनी कूपर एसई कूप की कीमत 52.50 लाख रुपये है। इस पिछले साल फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा मिनी की भारत में कई अन्य कारें आईसीई-पावर्ड कूपर 3-डोर जिसकी कीमत 41.20 लाख से लेकर 41.78 लाख रुपये के बीच और द कंट्रीमैन की कीमत 47.40 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version