Monday, December 23, 2024
Homeटेकअगर Photography के हैं शौकीन तो आज ही खरीद लें ये Mobile...

अगर Photography के हैं शौकीन तो आज ही खरीद लें ये Mobile Lens, DSLR हो जाएगा फेल, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Date:

Related stories

Mobile Lens: अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और DSLR लेने का विचार बना रहे हैं जोकि काफी महंगा होता है और बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो बता दें कि आज हम सस्ते में DSLR का अच्छा ऑप्शन लाए हैं। बता दें कि बाजारों में DSLR के अच्छे ऑप्शन के रूप में मोबाइल लेंस मौजूद हैं जिनकी कीमत भी बेहद कम है। इसकी मदद से आप फोन से ही DSLR की क्वालिटी जैसी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। इन लेंस को आप स्मार्टफोन में माउंट कर सकते हैं। इन लेंस की कीमत बेहद कम होने है और साथ ही ये काफी टिकाऊ भी हैं। इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कुछ कम कीमत वाले शानदार लेंस की।

ये भी पढ़ें: Twitter के नए CEO को देख चौंक जाएंगे आप, Elon Musk ने ट्वीट कर दी जानकारी

Adcom 8 in 1 Camera Lens

एडकॉम 8 इन 1 कैमरा लेंस को मोबाइल में माउंट किया जा सकता है। इस कैमरा लेंस में किट, वाइड एंगल लेंस, 2X टेलीफोटो, कैलिडोस्कोप, स्टारबर्स्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यह एडकॉम 8 इन 1 कैमरा लेंस एक पूरा सेट है। ये पोर्टेबल लेंस हैं जिन्हें आसानी से कहीं भी लाया या ले जाया जा सकता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी कीमत 2499 रुपए है।

LUZWE 3 in 1 Lens Kit

यह लेंस वाइड एंगल में फोटो लेने के लिए बेस्ट है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। यह कैमरा लेंस ज्यादातर उन स्मार्टफोन के लिए होते हैं जिनमें कैमरा लेंस का डायमीटर 13 मिमी से बड़ा नहीं होता। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी कीमत 999 रुपए है।

SKYWIK 2 in 1

यह एक बेहतरीन मोबाइल लेंस है। इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईफोन के साथ किया जा सकता है। यह फोटोग्राफी के लिए एक शानदार लेंस है। इस लेंस को एल्यूमीनियम अलॉय और कोटेड ग्लास से बनाया गया है। इसकी मदद से रिफ्लेक्शन और फ्लेयर्स को कम किया जा सकता है। इसमें आपके डिवाइस को स्क्रैच फ्री रखने के लिए सॉफ्टनेस रबर के साथ डिटैचेबल क्लिप दी जाती है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी कीमत 3999 रुपए है।

ये भी पढ़ेंः UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर बड़ी कार्रवाई,करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त, जानें क्या है मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories