Home टेक Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन 32MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च, Flipkart...

Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन 32MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च, Flipkart पर इस दिन से शुरू होगी सेल

Moto Edge 40 Neo: फेमस स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने इंडिया में अपना धांसू फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में जबरदस्त कैमरे के साथ दमदार बैटरी लाइफ दी गई है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। जानें क्या है इसकी सेल की तारीख और इसके फीचर्स

0
Moto Edge 40 Neo
Moto Edge 40 Neo

Moto Edge 40 Neo: स्मार्टफोन बाजार की मशहूर कंपनी मोटोरोला ने भारतीय मार्केट में एक नया मोबाइल लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला ने मोटो एज 40 नियो (Moto Edge 40 Neo) फोन को काफी शानदार खूबियों के साथ उतारा है। कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट में इस फोन को बजट कीमत के साथ पेश किया है। भारत में एज सीरीज के तहत कंपनी का ये नया फोन लॉन्च हुआ है। इस फोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। जानें क्या है इसकी पूरी डिटेल।

Moto Edge 40 Neo की खूबियां

मोटोरोला ने इस फोन में 6.55 इंच की POLED डिस्प्ले दी है। इसमें 144hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। फोन में कर्व्ड डिजाइन और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें HDR10 प्लस सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7030 चिपसेट और एंड्रॉइड 13 ओएस सपोर्ट मिलता है। फोन चलाने के लिए 5000mah की बैटरी और 68वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है।

Moto Edge 40 Neo कैमरा डिटेल

मोटो के इस फोन के कैमरे की बात करें तो 50MP का OIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। कंपनी ने सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट, डबल स्टीरियो स्पीकर, एनएफसी, डॉल्बी एटमॉस, वाईफाई-6, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 रेटिंग दी गई है।

फीचर्सMoto Edge 40 Neo
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7030
स्क्रीन6.55 इंच
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP+13MP
सेल्फी कैमरा32MP

Moto Edge 40 Neo कीमत और सेल डेट

इस मोबाइल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। साथ ही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसके 8GB रैम वाले फोन की कीमत 23999 रुपये और 12GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 25999 रुपये है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक साइट और रिटेल स्टोर के अलावा इसे शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है। इस छूट के बाद 20999 रुपये और 22999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की पहली सेल 28 सितंबर को शाम 7 बजे से शुरू होगी। इस पर 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version