Home टेक इन खूबियों के साथ जल्द होगा लॉन्च Moto Edge 40 Pro स्मार्टफोन,...

इन खूबियों के साथ जल्द होगा लॉन्च Moto Edge 40 Pro स्मार्टफोन, OnePlus 11 और Xiaomi 13 स्मार्टफोन के लिए बनेगा आफत!

0

Moto Edge 40 Pro: मोटोरोला जल्द ही अपने Edge 40 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने ऐलान कर सकता है। इसको लेकर मीडिया में लीक्स के आधार पर कुछ रिपोर्ट्स जारी की गई हैं। यह स्मार्टफोन चीन में उपलब्ध Moto X40 और मौजूदा Moto EDGE 30 PRO की जगह उतारा जाएगा। मोटोरोला के डिवाइस में हाई-रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट जोड़ा जाएगा। Edge 40 Pro फोन की टक्कर OnePlus 11, Xiaomi 13, और iQOO 11 से होगी। तो आइये इस स्मार्टफोन की सभी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें: गेम लवर्स कृपया ध्यान दें! ये हैं सबसे सस्ते और अच्छे ब्रांडेड गेमिंग लैपटॉप, प्रोसेसर देख कहेंगे ‘वाह क्या LAPTOP है?’

MOTOROLA EDGE 40 PRO की स्पेशिफिकेशन

MOTOROLA EDGE 40 PRO स्मार्टफोन में 6.67 इंच की FHD+ 10-बिट Poled डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो कि 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। वहीं यह फोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SOC पर बेस्ड़ होगा। पावर के लिए 4600mAh की बैटरी के साथ में 125W वायर्ड, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। टास्किंग के लिए इसमें LPDDR5X Ram और UFS 4.0 स्टोरेज दिया जाएगा।

Processor  Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm)
Display  6.7 inches OLED, 1B colors, 165Hz, HDR10+
MAIN CAMERA Triple 50 MP, f/1.9, (wide)
50 MP, f/2.2, 117˚ (ultrawide)
12 MP, f/1.6, (telephoto)
Selfie Camera 60 MP, f/2.2, (wide)
BATTERY Li-Po 4600 mAh, non-removable
Charging 125W wired, PD3.0, QC5, 50% in 7 min (advertised)
15W wireless
5W reverse wired
NETWORK GSM / HSPA / LTE / 5G
Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass Ready For 3.5 support

 

MOTOROLA EDGE 40 PRO की कीमत

अगर बात करें Motorola के इस अपकमिंग स्मार्टफोन Edge 40 Pro की कीमत की तो इसको लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है। मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत को इस महीने के आखिर तक या लॉन्च के समय रिवील की जा सकती है। बता दें कि भारत में Edge 30 Pro को 49999 रुपये की कीमत पर कंपनी ने लॉन्च किया था और Edge 40 Pro स्मार्टफोन भी इस कीमत के आसपास ही पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: इन 4 फीचर्स के बिना टीन का डिब्बा है आपका एयर कंडीशनर, खरीदने से पहले जरूर करें चेक

Exit mobile version