Home टेक Moto G35 5G: बजट सेगमेंट में धूम मचाएगा मल्टीटास्किंग वाला मोटो जी35...

Moto G35 5G: बजट सेगमेंट में धूम मचाएगा मल्टीटास्किंग वाला मोटो जी35 स्मार्टफोन! Flipkart पर इस दिन होगा लॉन्च

Moto G35 5G: एंट्री लेवल फोन सेगमेंट में मोटो जी35 फोन धमाका करने वाला है। इस फोन में मल्टीटास्किंग और गेमिंग का शानदार अनुभव मिलेगा।

0
Moto G35 5G
Moto G35 5G

Moto G35 5G: फेस्टिव सीजन के दौरान काफी लोगों ने एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदा। ऐसे में अगर आप साल के आखिर में किसी के लिए नया बजट फोन लेने की सोच रहे हैं तो इस खबर से आपको फायदा हो सकता है। दरअसल, अगले कुछ दिनों में एक ताकतवर फोन मोटो जी35 5जी (Moto G35 5G) एंट्री लेवल में धमाका करने वाला है। मोटो के इस अपकमिंग फोन के कुछ फीचर्स के बारे में कंपनी खुद ही जानकारी दे चुकी है। मार्केट में इस फोन के स्पेक्स की चर्चा चल रही है। आइए आगे खबर में जानें बाकी की डिटेल।

Motorola India ने साझा की जानकारी

मोटोरोला ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके बताया है कि मोटो जी35 5जी फोन में 4GB रैम बिल्ट-इन मेमोरी के साथ आसानी से ऐप्स स्विच कर सकते हैं। इसमें 12GB तक रैम तो बढ़ा सकते हैं। इसमें गेमिंग, काम करना या स्ट्रीमिंग, बिना किसी बीट को मिस किए हो जाएगा।

Watch Post-

Moto G35 5G फोन में मल्टीटास्किंग की सुविधा

मोटो जी35 5जी फोन को शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 4GB की रैम के साथ उतारा जाएगा। यह फोन मल्टीटास्किंग में कोई परेशानी नहीं करेगा। इसकी रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, इस फोन में गेमिंग भी आसानी से की जा सकेगी। ऐसे में लोगों को इस बजट फोन का बेसब्री से इंतजार है।

Moto G35 5G फोन के फीचर्स

कंपनी ने मोटो जी35 5जी फोन की शानदार खूबियों (Moto G35 5G Specs) की जानकारी दी है। इस फोन में अल्ट्रा थिन डिजाइन के साथ लाया जाएगा। इसके साथ मैट फिनिश और लग्जरी टच दिया जाएगा। फोन के पीछे की ओर सॉफ्ट और स्लीक विगन लैदर मिलेगा। इसके साथ ही फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन के साथ 120HZ की रिफ्रेश रेट मिलेगी। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इस फोन में Unisoc T760 चिपसेट दी जाएगी।

वहीं, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 18W का चार्जर दिया जाएगा। इसके कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 50MP का क्वॉड पिक्सल कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा मिलेगा। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलने की संभावना है।

Moto G35 5G फोन कब होगा लॉन्च

मोटोरोला कंपनी मोटो जी35 5जी फोन को आधिकारिक तौर पर 10 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च (Moto G35 5G Launch Date India) करेगी। इस फोन को मोटो की वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मोटो जी35 5जी फोन की संभावित कीमत 12000 रुपये (Moto G35 5G Expected Price) के आसपास हो सकती है। ऐसे में यह फोन मल्टीटास्किंग करने वालों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version