Moto G73 5G: अमेरिकी कंपनी Motorola भारत में अपने एक से बढ़कर एक किफायती स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती रहती है। यूजर्स भी Motorola के स्मार्टफोन्स को खूब खरीदते हैं। अपने यूजर्स की इस पसंद को देखते हुए एक बार फिर से कंपनी ने अपने मोस्ट अवेटेड फोन Moto G73 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का दमदार प्रोसेसर और कैमरा ही इसकी पहचान है। ये फोन एक मिड-रेंज सेगमेंट फोन है।
ये भी पढ़ें: Nokia ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 100 फीसदी Eco-Friendly X30 5G स्मार्टफोन, मिल रहे हैं ये खास फीचर्स
It’s finally time to #GoUltra with #motog73 5G. Get your hands on India’s 1st phone with MediaTek Dimensity 930, a 50MP Camera System, True 5G with 13 5G Bands and more! Sale starts 16th March on @flipkart & at leading retail stores at just ₹16,999* (limited period offer).
— Motorola India (@motorolaindia) March 10, 2023
Moto G73 5G के फीचर्स
फीचर्स | Moto G73 5G |
---|---|
रेम/स्टोरेज | 8GB RAM और 128GB स्टोरेज |
कलर | Midnight Blue और Lucent White कलर |
ऑपरेट | Android 13 बेस्ड My UX |
डिस्प्ले | 6.5 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर |
बैटरी | 5000mAh |
चार्जर | 30W फास्ट चार्जिंग |
कनेक्टिविटी | 5G में ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट |
कैमरा | 50MP, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर , सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा |
कीमत | 18,999 रुपये |
Moto G73 5G फोन में क्या है खास?
ये फोन MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन को 18,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है। Moto G73 5G फोन को Midnight Blue और Lucent White कलर्स में लॉन्च किया गया है ये फोन एंड्रॉयड 13 के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन की शुरूआत 16,999 रुपये से होती है। लेकिन मोटो के इस स्मार्टफोन को चुनिंदा बैंक कार्ड्स से खरीदकर 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता ह।
ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान