Monday, December 23, 2024
HomeटेकMediaTek Dimensity 8020 चिपसेट और 144hz रिफ्रेश रेट के साथ गर्दा उड़ाने...

MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट और 144hz रिफ्रेश रेट के साथ गर्दा उड़ाने आया MOTOROLA Edge 40, जानें स्मार्टफोन की कीमत

Date:

Related stories

Flipkart Sale: 8GB रैम व धांसू कैमरा से लैस Motorola के इस स्मार्टफोन पर भारी छूट, जानें कितने रुपयों की हो रही बचत

Flipkart Sale: दिसंबर की शुरुआत के साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म स्मार्टफोन से लेकर अन्य गैजेट्स पर भारी छूट दे रहे हैं। इसी क्रम में खबर है कि मोटो के शानदार कैमरा वाले मॉडल Motorola Edge 40 पर भी भारी छूट मिल रही है।

MOTOROLA Edge 40: स्मार्टफोन बाजार में इतनी तेजी से नए-नए मॉडल आते हैं कि लोगों को कुछ समझ ही नहीं आता है। ऐसे में अगर आपको MOTOROLA कंपनी के Edge 40 फोन का इंतजार था, तो आपको बता दें कि अब इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने अपने धाकड़ फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस फोन को मिड रेंजर कहा जा रहा है।

MOTOROLA Edge 40 की खूबियां

मोटोरोला के इस फोन में दुनिया की पहली MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट दी गई है। इस फोन में 6.55 इंच की P-OLED डिस्प्ले दी गई है। ये डिवाइस 144hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 1200 निट्स तक का ब्राइटनेस लेवल दिया गया है। ये फोन एंड्रॉइड 13 ओएस स्पोर्ट के साथ आया है। इसमें 4600mah की बैटरी और 68W का टर्बो पावर फास्ट चार्जर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: iPhone पर 8000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, बार-बार नहीं मिलता ऐसा धमाकेदार ऑफर

MOTOROLA Edge 40 का कैमरा

इस फोन के बैक पैनल में 50MP का मेन कैमरा और 13MP का मेक्रो सेंसर मिलता है। साध ही एक फ्लैश लाइट भी दी गई है। वहीं, इसमें सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिला है।

फीचर्स MOTOROLA Edge 40
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8020
स्क्रीन6.55 inches (16.64 cm)
बैटरी4400 mAh
रिफ्रेश रेट 144hz
रियर कैमरा50 MP + 13 MP
फ्रंट कैमरा32 MP

MOTOROLA Edge 40 की कीमत

इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस, स्टीरियो स्पीकर, य़ूएसबी टाइप सी ऑडियो, ब्लूटूथ 5.2 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 29999 रुपये है। इस फोन को मोटोरोला के आधिकारिक स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर फिलहाल ये फोन उपलब्ध नहीं है। बताया जा रहा है कि इसे अब 30 मई 2023 से एक बार फिर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories