Saturday, November 23, 2024
Homeटेकएडवांस चिपसेट के साथ आ रहा है Motorola Edge 40 स्मार्टफोन, मिलेगी...

एडवांस चिपसेट के साथ आ रहा है Motorola Edge 40 स्मार्टफोन, मिलेगी शानदार खूबियां और स्टाइलिश कैमरा मॉड्यूल

Date:

Related stories

Flipkart Sale: 8GB रैम व धांसू कैमरा से लैस Motorola के इस स्मार्टफोन पर भारी छूट, जानें कितने रुपयों की हो रही बचत

Flipkart Sale: दिसंबर की शुरुआत के साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म स्मार्टफोन से लेकर अन्य गैजेट्स पर भारी छूट दे रहे हैं। इसी क्रम में खबर है कि मोटो के शानदार कैमरा वाले मॉडल Motorola Edge 40 पर भी भारी छूट मिल रही है।

Motorola Edge 40: भारतीय मोबाइल मार्केट में एक के बाद एक नए स्मार्टफोन दस्तक देने वाले हैं। मोटोरोला अपना नया फोन जल्द ही पेश करने वाला है। आपको बता दें कि मोटोरोला के नए फोन Motorola Edge 40 में काफी धमाकेदार फीचर्स हो सकते हैं। यहां पर खास बात ये है कि मोटोरोला ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस फोन की लॉन्च डेट की जानकारी साझा की है। कंपनी ने बताया है कि ये फोन अब तक का सबसे दमदार प्रोसेसर के साथ आना वाला मोबाइल होगा।

Motorola Edge 40 की लॉन्च डेट

Motorola Edge 40 स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने बताया है कि इसे 23 मई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की वैश्विक कीमत 54200 रुपये हो सकती है। हालांकि, इस फोन को भारत में 40000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। साथ ही मोटोरोला के रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क

Motorola Edge 40 की खासियत

Motorola Edge 40 में 6.55 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। इसके साथ ही FHD POLED डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 144hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट दी गई है। इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, कंपनी ने दावा है कि ये फोन दुनिया का सबसे स्लिमेस्ट फोन होगा। इस फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। ये फोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करेगा।

मॉडलMotorola Edge 40
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8020
रैम8GB
स्टोरेज256GB
स्क्रीन6.55 इंच
बैटरी4600mah
रिफ्रेश रेट144hz
रियर कैमरा50MP+13MP
फ्रंट कैमरा32MP

Motorola Edge 40 की बैटरी पावर

ये फोन 4600mah की बैटरी के साथ 15W का वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट और 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन में बैक साइड पर डबल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 13MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़े: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories