Thursday, December 19, 2024
HomeटेकMotorola G45 5G vs Vivo T1 5G: बहुत ही कम कीमत पर...

Motorola G45 5G vs Vivo T1 5G: बहुत ही कम कीमत पर कौन सा फोन दे रहा अच्छा कैमरा? खरीदने वाले जानें अंतर

Date:

Related stories

Motorola G45 5G vs Vivo T1 5G: अमेरिकन कंपनी मोटरोला ने बजट वाली कीमत पर Motorola G45 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरु है। इस फोन को दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। ये फोन Viva Magenta, Brilliant Blue, Brilliant Green कलर में मिलेगा। वैसे तो इस फोन का मुकाबला कई सारे फोन से हैं। लेकिन आज हम इसकी तुलना वीवी कंपनी के बेहद किफायती फोन Vivo T1 5G से करने जा रहे हैं। ये फोन 15990 रुपए की कीमत से लेकर 16990 रुपए में आता है।

Motorola G45 5G फोन के फीचर्स

फीचर Motorola G45 5G
डिस्प्ले6.5 इंच IPS LCD HD+ की डिस्प्ले दी गई है।
रैम/स्टोरेज4GB/8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिल रही है, इसमें 8GB वर्चुअल रैम है।
प्रोसेसरQualcomm SD 6s Gen 3 6nm का प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी5000mAh बैटरी मिल रही है।
चार्जर18W का चार्जर मिल रहा है।
कैमरा50MP रियर मेन कैमरा ,8MP सेकेंडरी कैमरे के साथ 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo T1 5G फोन के फीचर्स

फीचर Vivo T1 5G
ऑपरेटFuntouch OS 12 ऑपरेट करता है।
प्रोसेसरSnapdragon® 778G 5G Processor मिल रहा है।
बैटरी4700mAh(TYP) के साथ आता है।
चार्जर66W का चार्जर मिलता है।
सिमDual SIM Dual Standby (DSDS) मिलता है।
डिस्प्ले6.58-inch का full-HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है।
कैमराट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50MP, 2 MP, और 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
स्टोरेज128 GB स्टोरेज मिलती है, जिसे 1 TB तक बढाया जा सकता है।
रैम4 GB और 8 GB रैम के साथ आता है।

Motorola G45 5G और Vivo T1 5G दोनों ही फोन किफायती कीमत में आते हैं। लेकिन अगर आप अच्छा कैमरे वाला फोन चाहते हैं तो Vivo T1 5G फोन को खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories