Monday, December 23, 2024
HomeटेकMotorola G84 5G: क्या बजट सेगमेंट में परफेक्ट है ये स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट...

Motorola G84 5G: क्या बजट सेगमेंट में परफेक्ट है ये स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट बायर्स देंगे सटीक जवाब

Date:

Related stories

Motorola G84 5G: बजट सेगमेंट में कोई फोन तलाश रहे हैं तो मोटोरोला के इस फोन की तरफ देख सकते हैं। इस फोन को पिछले महीने 8 सिंतबर को लॉन्च किया गया था। कम कीमत में इसमें शानदार फीचर्स मिलते हैं। हम यहां आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे। साथ ही बताएंगे कि फ्लिपकार्ट से जिन लोगों ने इसकी खरीददारी की है। उनके साथ इस फोन का एक्सपीरियंस कैसा रहा है। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 1450 बायर्स रिव्यू मिले हैं। इनसे आपको आईडिया लग जाएगा, कि आपको ये फोन खरीदना चाहिए या कोई और विकल्प तलाशने चाहिए।

Motorola G84 5G के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनMotorola G84 5G
डिस्प्ले6.55 inches 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 695
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13
बैक कैमरा50MP (OIS), 2MP
सेल्फी कैमरा16MP
बैटरी33 वॉट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच
सीपीयू2.2 GHz, Octa Core Processor
रैम और स्टोरेज12GB+256GB Storage

Motorola G84 5G को मिले 1450 बायर्स रिव्यू

फ्लिपकार्ट पर इस फोन को ओवरऑल 4.2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। इसे 1450 बायर रिव्यू मिले हुए हैं। 7734 बायर्स ऐसे हैं जिन्होंने इसे 5 स्टार के साथ रेट किया है। 3305 बायर्स ने फोन को 4 स्टार की रेटिंग प्रदान की है तो वहीं 3 स्टार रेटिंग देने वाले बायर्स की संख्या 889 है। 2 स्टार रेटिंग देने वालों में 377 बायर्स हैं और आखिर में 1 स्टार रेट करने वाले बायर्स की संख्या 1125 है।

Motorola G84 5G का असली बायर्स रिव्यू

एक फ्लिपकार्ट सर्टिफाइड बायर ने इसे 4 स्टार रेटिंग दी है और कहा है कि इसका कैमरा 0.5X तक इम्प्रूव होना चाहिए। इस बायर ने फोन को ओवरऑल अच्छा बताया है। वहीं कान्हा चरण सिआ नाम के एक बायर ने मोटोरोला के इस फोन को 4 स्टार के साथ रेट किया है। इसने फोन की रैम और स्टोरेज को अच्छा बताया है। साथ ही साउंड क्वालिटी और कैमरा को औसत बताया है।

विशाल राठौड़ नाम के एक बायर ने फोन को अच्छा बताया है और 3 स्टार की रेटिंग दी है हालांकि, इसने कहा कि मोटोरोला को कैमरा क्वालिटी पर काम करना चाहिए। एक और बायर ने इसे 5 स्टार की रेटिंग दी है, इसने कहा कि कैमरा क्वालिटी और बेहतर होनी चाहिए थी। वहीं एक और फ्लिपकार्ट बायर ने इसे 5 स्टार के साथ रेट किया है और ओवरऑल फोन को अच्छा बताया है।

Motorola G84 5G के फीचर्स का बायर्स रिव्यू

1450 बायर्स रिव्यूज का विश्लेशण करके हमें जो डेटा प्राप्त हुआ है। आप उसे नीचे दिए गए इन्फोग्राफिक्स में देख सकते हैं।

Motorola G84 5G का निष्कर्ष

हमने यहां आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। इसके स्पेक्स भी आपको पता चल गए हैं तो ऐसे में अब आप खुद तय कर सकते हैं कि ये फोन आपके लिए कितना परफेक्ट है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories