Monday, December 23, 2024
Homeटेकआधे से भी कम कीमत में FlipKart से खरीदें Noise Buds VS404,...

आधे से भी कम कीमत में FlipKart से खरीदें Noise Buds VS404, जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ मिल रही HyperSinc टेक्नोलॉजी

Date:

Related stories

Vladimir Putin: Trump को ताजपोशी से पहले झटका! रूसी राष्ट्रपति से जा मिले NATO लीडर Robert Fico? समझें मुलाकात के मायने

Vladimir Putin: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ताजपोशी से पहले दुनिया का समीकरण बदलता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हई एक खास मुलाकात ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

Noise Buds VS404: आज के समय में लोगों को खाली वक्त में मूवी देखने, गाने सुनने और गेम खेलने आदि के समय ईयरबड्स की जरूरत होती है। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति लगातार सफर करता है तो भी उसे ईयरबड्स की जरूरत होती है। वो कानों में ईयरबड्स लगाकर अपने सफर में गानों, मूवी या वेबसीरीज आदि का लुत्फ उठाते हैं। अगर आप भी ईयर बड्स खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि नॉइज कंपनी ने जबरदस्त ईयरबड्स पेश किए हैं जिसमें आपको बेहतरीन फीचर्स तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही इसकी कीमत पर 57 फीसदी की छूट मिल रही है। तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: 47990 रुपये वाले OPPO RENO 7 PRO स्मार्टफोन को 27000 रुपय में खरीदने का सुनहरा मौका, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Noise Buds VS404 Features

Noise Buds VS404 की बैटरी को लेकर कंपनी कुल 50 घंटे के बैकअप का दावा करती है। Noise Buds VS404 डिवाइस में 10mm का ऑडियो ड्राइवर दिया गया है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है। इसमें 3 इन-बिल्ट EQ मोड्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 मिल रहा है। इसमें आपको क्वॉड माइक्रोफोन सेटअप दिया जा रहा है। इसके अलावा क्विक पेयरिंग के लिए इसमें HyperSync टेक्नोलॉजी दी गई है जो इसे दूसरे डिवाइस के साथ झटपट जोड़ देती है। इसमें आपको गूगल और एप्पल सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसमें टच कंट्रोल दिया है। इसमें ENC यानी Environmental Noise Cancellation टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो क्रिस्टल क्लियर ऑडियो देती है।

Brand Noise
Model Noise Buds VS404
Audio Driver 10 mm
Water Resistant IPX5
EQ Modes  In-Built 3 EQ Modes
Bluetooth Connectivity 5.3
Battery Life 50 Hours
Charging Port  Type C
10 Minute Charge 200 Minutes in 10 Minute Charge
Microphone Setup Quad

क्या है कीमत ?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इस प्रोडक्ट की कीमत 3499 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन फ्लिपकार्ट पर मिल रही 57 फीसदी की छूट के बाद इसे मात्र 1499 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ये आप कई और बैंक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए कुछ नियम और शर्तं रखी गई हैं। Noise Buds VS404 तीन रंगों में उपलब्ध है। इसमें आपको हरा, सफेद और काला रंग देखने को मिल जाएगा। इस ऑफर को सीमित समय के लिए दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: CHAITRA MONTH का ये राज नहीं जानते होंगे आप, इन कारणों से हिंदुओं के लिए होता है खास

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories