Noise Luna Ring: घरेलू टेक कंपनी नॉयज ने एक शानदार तकनीक से लैस रिंग को लॉन्च किया है। ये रिंग कोई साधारण रिंग नहीं बल्कि एक स्मार्ट रिंग (Noise Luna Ring) है। इस स्मार्ट रिंग को साधारण रिंग की तरह ही उंगलियों में पहना जा सकता है। आपको बता दें कि नॉयज ने इस सेगमेंट में एंट्री के साथ अपनी धमक जमाने की कोशिश शुरू कर दी है।
Noise Luna Ring Features
कंपनी ने बताया है कि नॉयज स्मार्ट रिंग काफी हल्की होने के साथ ही 3mm पतली है। इस डिवाइस में कंपनी ने फाइटर जेट ग्रेड टाइटेनियम बॉडी और हीरे की कोटिंग की गई है। दावा किया जा रहा है कि इस वजह से ये रिंग जंग और क्वॉलिटी खराब होने से बचाती है। ये रिंग को वॉटर रेसिसटेंस भी बनाती है। ये रिंग 50 मीटर या फिर 164 फीट तक वॉटर रेसिसटेंस है। रिंग ओएस 14 के साथ काम करती है। इसमें ब्लूटूथ लो एनर्जी का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्ट रिंग एक घंटे के चार्ज पर 7 दिनों की बैटरी देती है।
Noise Luna Ring Specifications
नॉयज लूना रिंग में इंफ्रारेड सेंसर दिए गए हैं। इसमें पीपीजी सेंसर, टेपरेचर सेंसर, 3 एक्सेलोरोमीटर और चार्जिंग पिन दी गई है। इसके साथ ही इसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर मिलते हैं। रिंग का टेंपरेचर सेंसर हर पांच मिनट में शरीर एक बार खाना, फिजिकल एक्टिविटी, एक्सरसाइज और हार्मोन के लेवल को चेक करता है। दावा किया जा रहा है कि ये रिंग हर तरह की स्किन के लिए सही है। कंपनी ने फिलिफ्स के साथ एक साझेदारी की है।
Noise Luna Ring Price
ये रिंग पांच कलर ऑप्शन के साथ खरीदी जा सकती है। इसमें सनलिट गोल्ड, रोज़ गोल्ड, स्टारडस्ट सिल्वर, लूनर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक रंग शामिल है। कंपनी ने इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है। मगर इसे अर्ली एक्सेस के जरिए 2000 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस रिंग को पास के जरिए खरीदने पर 1000 रुपये की छूट मिल सकती है। इस रिंग को खरीदने के लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए कस्टमर्स ऑफिशियल पोर्टल Gonoise.com पर जाकर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।